IPL 2022, MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को हराकर पॉइटंस टेबल को बनाया मजेदार, महेंद्र सिंह धोनी ने कर दिया खेल

By Aditya tiwari On April 22nd, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को हराकर पॉइटंस टेबल को बनाया मजेदार

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 33वां मुकाबला खेला गया. जिसमें मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) एक दूसरे के खिलाफ थी. जहाँ रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 155 रन बनाया. जिस लक्ष्य का पीछा सीएसके (CSK) की टीम ने 3 विकेट से किया. पॉइंटस टेबल की दौड़ अब बेहद रोमांचक हो गई हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने बदला पॉइटंस टेबल का खेल

ipl-2022-mi-vs-csk-stat ms dhoni

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने आक्रामक अंदाज में 32 रन बनाए. तिलक वर्मा (TILAK VARMA) ने अंत तक खेलते हुए नाबाद 51 रनों की पारी खेली. जिसके बाद भी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए अंत में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने भी 28 रन बनाए. ड्वेन प्रिटोरियस (DWAINE PRETORIUS) ने भी अंत में 22 रन बनाए. जिसके बाद उनकी टीम 3 विकेट से मुकाबला जीती. इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पॉइटंस टेबल में नंबर 9 पर 4 अंको के साथ नजर आ रही है. वहीं आखिरी पायदान पर अब मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम नजर आ रही है.

गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंटस टेबल में टॉप पर बरकरार

डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ सोशल मीडिया पर छाए

ipl-2022-pbks-vs-dc-david warner

पहले स्थान पर अभी भी गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीम नजर आ रही है. कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) की टीम नंबर 7 पर नजर आ रही है. राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम नंबर 3 पर नजर आ रही है. लखनऊ सुपरजांयट की टीम अब नंबर 4 पर नजर आ रही है.

पॉइटंस टेबल में नंबर 2 पर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नजर आ रही है. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम 5वें नंबर पर नजर आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम नंबर 6 पर नजर आ रही है. इस बीच नंबर 8 पर पंजाब किंग्स की टीम बनी हुई हैं.

यहाँ पर देखें पॉइंटस टेबल

Tags: गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंंग्स, मुंबई इंडियस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,