IPL 2022, MI vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी के करिश्मे के दमपर चेन्नई सुपर किंग्स 3 विकेट से जीता, लगातार 7वां मैच हारी मुंबई इंडियंस

By Aditya tiwari On April 22nd, 2022
मुंबई इंडियंस लगातार 7वां मुकाबला हारी, रोमांचक मैच में हीरो बने महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 33वां मुकाबला आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की टीम आमने-सामने थी. जिसमें रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाया. जिस लक्ष्य का पीछा सीएसके (CSK) की टीम ने 3 विकेट से किया.

मुंबई इंडियंस ने दिया था 156 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के दोनों सलामी बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और ईशान किशन जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौटे. बेबी एबी डेवाल्ड ब्रेविस ने भी मात्र 4 रन ही बनाए. अनुभवी सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने आक्रामक अंदाज में 32 रन बनाए. वहीं युवा ऋतिक शौकीन ने भी 25 रन बनाए.

तिलक वर्मा (TILAK VARMA) ने अंत तक खेलते हुए नाबाद 51 रनों की पारी खेली. किरोन पोलॉर्ड (KIERON POLLARD) ने जहाँ 14 रन तो वहीं डेनियल सैम्स ने 5 रन ही बनाए. जिसके बाद भी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए मुकेश चौधरी ने 3 विकेट तो वहीं ड्वेन ब्रावो (DWAYNE BRAVO) ने भी 2 विकेट झटके. मिचेल सैंटनर और महेश दीक्षना ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

सीजन में लगातार 7वां मुकाबला हारी मुंबई इंडियंस

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि रोबिन उथप्पा (ROBIN UTHAPPA) ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 30 रनों की पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल सैंटनर 11 रन तो वहीं शिवम दूबे ने भी मात्र 13 रन ही जोड़े. कप्तान रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने भी मात्र 3 रनों की पारी खेली.

अंबाती रायडू ने भी 40 रन बनाने के लिए 35 गेंदो का सामना किया. अंत में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने भी 28 रन बनाए. ड्वेन प्रिटोरियस (DWAINE PRETORIUS) ने भी अंत में 22 रन बनाए. जिसके बाद उनकी टीम 3 विकेट से मुकाबला जीती. मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए डेनियस सैम्स ने 4 विकेट अपने नाम किया. ये सीजन में मुंबई की 7वीं हार है.

Tags: चेन्नई सुपर किंंग्स, महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई इंडियस, रवींद्र जडेजा,