IPL 2022, LSG vs RR: क्रुनाल पांडया की इस बड़ी गलती के कारण 3 रनों से हारी लखनऊ सुपरजांयट, राजस्थान ने दर्ज की जीत

By Aditya tiwari On April 11th, 2022
क्रुनाल पांडया की इस बड़ी गलती के कारण 3 रनों से हारी लखनऊ सुपरजांयट

आईपीएल 2022 (IPL 2020) का आज 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहाँ पर लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम आमने-सामने थी. जहाँ पर केएल राहुल (KL RAHUL) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 165 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम नहीं कर पाई और 3 रनों से मैच हार गई. क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) की इस गलती के कारण हार गई.

राजस्थान रॉयल्स ने दिया था 166 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 29 रनों की पारी खेली. वहीं जोस बटलर और संजू सैमसन (SANJU SAMSON) आज 13-13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रसी वन डर डूसेन ने 4 रन तो वहीं रियान पराग (RIYAN PARAG) ने 8 रन ही बनाए. रिटायर्ट हर्ट होने वाले रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) ने 28 रनों की बेहद अहम पारी खेली.

वहीं शिमरॉन हेटमायर (SHIMRON HETMYER) ने 36 गेंदो पर 6 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए. जिसके कारण ही राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 165 रन बनाए. क्रुनाल पांडया ने 14 रनों के स्कोर पर हेटमायर का कैच छोड़ा था, जो टीम को भारी पड़ गया. लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) के लिए जेसन होल्डर (JASON HOLDER) और कृष्णपा गौतम ने 2-2 विकेट अपने नाम किया है. वहीं आवेश खान (AVESH KHAN) ने भी 1 विकेट हासिल किया था.

क्रुनाल पांडया की इस गलती से हारी लखनऊ सुपरजांयट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) की शुरूआत बेहद खराब रही. कप्तान केएल राहुल और कृष्णपा गौतम तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं क्विटंन डी कॉक ने 39 रनों की पारी खेली. जेसन होल्डर जहाँ सिर्फ 8 रन तो वहीं आयुष बदोनी (AYUSH BADONI) भी मात्र 5 रन ही बनाए.

इस बीच दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) ने 25 रन तो वहीं क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) ने भी 22 रन बनाए. अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 38 रन जरूर बनाए. जिसके बाद भी लखनऊ सुपरजांयट की टीम 3 रनों से हार गयी. राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने 4 बड़े विकेट अपने नाम किया.

Tags: मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजांयट,