IPL 2022, LSG vs GT: गुजरात टाइटंस ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ को 62 रनों से हराया, राशिद खान बने टीम के हीरो

By Aditya tiwari On May 11th, 2022
IPL 2022, LSG vs GT: गुजरात टाइटंस ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ को 62 रनों से हराया, राशिद खान बने टीम के हीरो

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 57वां मुकाबला आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जिसमें लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीम आमने-सामने थी. जिसमें हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में 144 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा लखनऊ की टीम नहीं कर पायी और 62 रनों से मैच हार गई.

गुजरात टाइटंस ने दिया था 145 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के लिए शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने नाबाद 63 रन बनाए. गिल की पारी बेहद धीमी रही, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए एक छोर पकड़ कर रखा था. लेकिन रिद्धीमान साहा सिर्फ 5 रन तो वहीं मैथ्यू वेड ने 10 रन ही बनाए. कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) भी सिर्फ 11 रन ही जोड़ कर पवेलियन लौट गए.

डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने भी धीमी बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बनाए. अंत में राहुल तेवतिया ने भी 22 रन बनाकर अपनी टीम को 20 ओवर में 144 रनों पर पंहुचा दिया. लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) के लिए मोहसिन खान ने 1 विकेट तो वहीं आवेश खान (AVESH KHAN) ने 2 विकेट अपने नाम किया. जेसन होल्डर (JASON HOLDER) ने भी 1 विकेट झटका.

हार्दिक पांडया की टीम ने कटाया प्लेऑफ का टिकट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए. क्विटंन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) ने जहाँ 11 रन तो वहीं दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) ने 27 रन बनाए. लेकिन उनके अलावा सिर्फ अंत में आवेश खान (AVESH KHAN) ही दहाई का आकड़ा पार कर सके.

लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम 14वें ओवर में 82 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के लिए राशिद खान (RASHID KHAN) ने 4 विकेट तो वहीं आर साईं किशोर ने 2 विकेट अपने नाम किया. इनके अलावा यश दयाल ने भी 2 विकेट तो मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) ने 1 विकेट झटक कर अपनी टीम को 62 रनों से मैच जीता दिया.

Tags: गुजरात टाइटंस, राशिद खान, लखनऊ सुपरजांयट, हार्दिक पांडया,