LSG vs GT: जानिए आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में कैसा होगा मौसम, पिच का हाल, प्लेइंग इलेवन से जुड़ी जानिकारियां भी सामने आई

By Shadab Ahmad On March 28th, 2022
IPL 2022, LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले महामुकाबले में जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल

आईपीएल (IPL) 15वें सीजन में डेब्यू कर रही दोनों टीमों लखनउ सुपर जायंट (LUCKNOW SUPERGIANT) व गुजरात जाइंटस (GUJRAT TITANS)  मुकाबला सोमवार को  वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) और हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA)अपनी-अपनी टीमों को सजाने में लगे हैं। आइए जानते हैं क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…..

दोनों कप्तानों करना चाहेंगे जीत से आईपीएल के 15 वें सीजन का आगाज

लखनउ सुपरजायंट (LUCKNOW SUPERGIANT) और गुजरात टाइंटस (GUJRAT TITANS) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) और हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) जीत से अपनी टीम का आगाज करना चाहेंगे। बात लखनउ सुपरजायंट (LUCKNOW SUPERGIANT) की जाए तो टीम के पाास बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

मध्यक्रम में मनीष पांडे (MANISH PANDEY), हुड्डा और लुईस जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। हालांकि टीम के लिए बड़ी चुनौती ये है कि मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर शुरुआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसके विकल्प के रूप में टीम  के पास लुईस, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या के तौर पर कुछ अच्छे पावर-हिटर खिलाड़ी हैं। टीम के पास मार्क वुड के जाने के बाद भी टीम के बेहतरीन गेंदबाज हैं।

वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइंटस (GUJRAT TITANS) भी काफी मजबूत दिख रही है। टीम में  गिल और मैथ्यू ओपनिंग करते दिख सकते हैं। वहीं मिलर, गुरकीरत मान टीम के लिए मध्यक्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, राहुल तेवतिया भी टीम को गेंद और बल्ले से मैदान में दिखाई देंगे। इस प्रकार दोनों के बीच आईपीएल का चौथा मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

उछाल भरी पिच पर मिलेगी बल्लेबाजों को मदद

आईपीएल का चौथा मैच लखनउ सुपर जायंटस (LUCKNOW SUPERGAINTA) और गुजरात टाइंटस (GUJRAT TITANS) का मैच वानखेड़े स्टेडियम में होगा। लाल मिट्टी से बनी यह पिच पर पेसरों के लिए पर्याप्त उछाल और कैरी मिलेगी जबकि यह बल्लेबाजों के लिए मददगार भी साबित हो सकती है। वानखेड़े का स्टेडियम की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाजों के लिए आसEनी पैदा करेगी। बल्लेबाज अगर नई गेंद से संभलकर बल्लेबाजी करते हैं तो अंत में काफी रन बटोर सकते हैं। यहां 180 के उपर तक का रन बन सकता है।

आईपीएल के चौथे मैच में  भारी गर्मी के आसार

लखनउ सुपर जायंटस (LUCKNOW SUPERGAINTA) और गुजरात टाइंटस (GUJRAT TITANS) के बीच 28 मार्च को वाले मौसम की बात करें, तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 18 प्रतिशत बादलों का ढकाव भी देखने को मिलेगा लेकिन मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान 21 किमी प्रति किमी प्रति घंटा के हिसाब  हवा चलने का अनुमान है।

ये है संभावित प्लेईंग 11

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी,  गुरकीरत सिंह मान, डेविड मिलर, और लोकी फर्गयुसन.

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल, एविन लुईस, कुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मनीष पांडे, मनन वोहरा, दीपक हुड्डा,  अंकित राजपूत.

Tags: केएल राहुल, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजांयट, हार्दिक पांडया,