IPL 2022, KKR vs SRH: कोलकाता नाईट राइडर्स ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की रेस में जिंदा रखा, सनराइजर्स की उम्मीदें धूमिल

By Aditya tiwari On May 15th, 2022
IPL 2022, KKR vs SRH: कोलकाता नाईट राइडर्स ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की रेस में जिंदा रखा, सनराइजर्स की उम्मीदें धूमिल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 61वां मुकाबला आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम आमने-सामने नजर आयी थी. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद केकेआर (KKR) की टीम ने 20 ओवर में 177 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम नहीं कर सकी और 54 रनों से मैच हार गई.

कोलकाता नाईट राइडर्स ने दिया था 178 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के लिए वेंकटेश अय्यर सिर्फ 7 रन ही बना सके. लेकिन अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) ने जरूर 28 रन बनाए तो वहीं नीतीश राणा ने 26 रन जोड़े. कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) जहाँ सिर्फ 15 रन तो वहीं रिंकू सिंह (RINKU SINGH) ने भी मात्र 5 रन बनाए.

विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 34 रन जोड़े तो अंत में आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) ने नाबाद 49 रन बनाए. जिसके बाद पर ही केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 177 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए उमरान मलिक ने 3 विकेट निकला तो वहीं भुवनेश्वर कुमार, मार्कों यान्सिन और टी नटराजन (T NATRAJAN) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

सनराइजर्स हैदराबाद अब प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए अभिषेक शर्मा ने 43 रन बनाए. लेकिन केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON ) ने 9 रन 17 गेंदो में बनाए तो वहीं राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) ने भी 12 गेंदों में 9 रन ही जोड़े. एडन मार्क्रम ने 32 रन जोड़े तो वहीं उसके बाद कोई और बल्लेबाज मैदान पर नहीं टिक सका. निकोलस पूरन, वाशिंगटन सुंदर (WASINGTON SUNDER) और मार्को यान्सिन ने सिर्फ 1 रन ही बनाए.

जिसके कारण ही हैदराबाद की टीम मैच 54 रनों से हार गई. कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के लिए आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) ने 3 विकेट तो वहीं टिम साउथी (TIM SOUTHEE) ने भी 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं उमेश यादव (UMESH YADAV) , सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इस हार के बाद हैदराबाद की राह बेहद मुश्किल हो गई है.

Tags: आंद्रे रसेल, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, सैम बिलिंग्स,