IPL 2022, KKR vs SRH: मैन ऑफ़ द मैच आंद्रे रसेल ने बताया कि 19वें की अंतिम गेंद पर उन्होंने क्या बोला, अपने खेल पर भी बोले

By Akash Ranjan On May 15th, 2022
IPL 2022, KKR vs SRH: मैन ऑफ़ द मैच आंद्रे रसेल ने बताया कि 19वें की अंतिम गेंद पर उन्होंने क्या बोला, अपने खेल पर भी बोले

आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच 14 मई 2022 को एमसीए स्टेडियम (MCA STADIUM) में 7ः30 बजे से खेला गया। श्रेयस अय्यर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में सिर्फ 123 रन ही बना पायी। आंद्रे रसेल ने शानदार प्रदर्शन किया.

आंद्रे रसेल का मैन ऑफ़ द मैच प्रदर्शन

हैदराबाद के खिलाफ आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कमाल का खेल दिखाया। पहले तो आंद्रे रसेल ने बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में चार छक्के और तीन चौके की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं, गेंदबाजी करते हुए, उन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के वज़ह से कोलकाता को जीत मिली और जीत दिलाने में टीम के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया।

जीत के बाद क्या बोले आंद्रे रसेल ?

 

मैन ऑफ़ द मैच बनने के बाद आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बताया कि उनकी बल्लेबाजी के वक़्त सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज विकेट तो विकेट गेंदबाजी कर रहे थे। सही जगह पर गेंदबाज़ी करते हैं तो जीत ज़रूर मिलती है। इस वज़ह से शरीर को किसी भी परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रखता हूँ और आज इसी का नतीजा है कि मेहनत रंग लाई। मैच के बाद आंद्रे रसेल ने कहा कि,

”जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तब वो विकेट में गेंदबाजी कर रहे थे। तब उस समय थोड़ा मुश्किल लगा लेकिन आज हमारे गेंदबाजों ने जीत को हमारी तरफ मोड़ दिया। हमें पता था कि अगर हम सही ठिकाने पर गेंदबाज़ी करते हैं तो हमें जीत मिलेगी। मैं स्थिति के बारे में ज़्यादा नहीं सोचता, वह मेरा काम नहीं है। नेट में पहली ही गेंद से मैं छक्का लगाने का प्रयास करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि

” मैं अपने शरीर को किसी भी स्थिति के लिए तैयार करता हूं, कभी-कभी यह कठिन हो सकता है। आपको इसे कई बार कठिन बनाना होगा और आखिर तक बने रहना होगा। जब मैंने स्कोरबोर्ड की तरफ़ देखा कि मैं 17 गेंदों के बाद 20 रन पर था, तब मैंने सोचा कि यह मैं नहीं हूं। यह मेरा खेल नहीं है।”

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने आगे बताया कि 19वें की अंतिम गेंद पर उन्होंने क्या कहा और ये भी बताया की जिम में कितनी मेहनत करते है। आंद्रे रसेल ने आगे कहा कि,

“19वें ओवर की अंतिम गेंद पर मैंने सुनील को कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, चौका लगाओ और मुझे अंतिम ओवर की शुरुआत करने दो। ऑफ़ स्पिनर मिलना एक तोहफ़े की तरह था। मैंने ट्रेनिंग के दौरान और जिम में बहुत मेहनत कर रहा हूं। आशा करता हूं कि मैं आगे भी इसे जारी रखूंगा और क्या पता कि हम प्लेऑफ़ में पहुंच जाए।”

Tags: आंद्रे रसेल, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद,