IPL 2022, KKR vs RR: लगातार 5 हार के बाद आखिरकार केकेआर को मिली 7 विकेट से जीत, राजस्थान लगातार दूसरा मुकाबला हारी

By Aditya tiwari On May 3rd, 2022
IPL 2022, KKR vs RR: लगातार 5 हार के बाद आखिरकार कोलकाता नाईट राइडर्स को मिली 7 विकेट से जीत, राजस्थान लगातार दूसरा मुकाबला हारी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 47वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) की टीम आमने-सामने नजर आयी. जहाँ श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 152 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिस लक्ष्य का पीछा केकेआर (KKR) ने 7 विकेट से कर लिया.

राजस्थान रॉयल्स ने दिया था 153 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने 22 रन बनाए. लेकिन देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) आज मात्र 2 रन ही जोड़ सके. कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आज 54 रनों की बेहद अहम पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए करूण नायर ने 13 रन तो वहीं रियान पराग (RIYAN PARAG) ने 19 रन बनाए.

अंत में शिमरॉन हेटमायर (SHIMRON HETMYER) ने आक्रामक अंदाज में 27 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवर में 152 रन बनाए थे. कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के लिए टिम साउथी ने 2 विकेट तो वहीं शिमव  मावी (SHIVAM MAVI) ने 1 विकेट अपने नाम किया. उमेश यादव (UMESH YADAV) और अनुकुल रॉय ने भी 1-1 विकेट झटके.

रोमांचक मैच में 7 विकेट से जीती कोलकाता नाईट राइडर्स

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (AARON FINCH) सिर्फ 4 रन बना सके तो वहीं बाबा अपराजित ने 15 रन बनाए. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने 34 रनों की बेहद अहम पारी खेली.

जिसके बाद नीतीश राणा (NITISH RANA) ने 48 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए रिंकू सिंह ने भी 42 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 7 विकेट से मैच जीता दिया. राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं कुलदीप सेन (KULDEEP SEN) ने भी 1 विकेट अपने नाम किया था.

Tags: कोलकाता नाईट राइडर्स, नीतीश राणा, राजस्थान रॉयल्स, रिंकू सिंह,