IPL 2022, KKR vs RCB, STAT: इस मैच में बने 8 बहुत बड़े रिकॉर्ड, ऑलरांउडर हर्षल पटेल ने बना दिया आईपीएल में एक नया इतिहास

By Aditya tiwari On March 31st, 2022
पॉइंट्स टेबल में जीत के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नहीं मिला फायदा

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का छठा मुकाबला खेला गया. जहाँ पर कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की टीमें आमने-सामने थी. फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद कोलकाता अपनी पारी में 128 रन ही बना पाई. जिस लक्ष्य का पीछा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3 विकेट से कर लिया. इस मैच में 8 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. हर्षल पटेल ने एक नया इतिहास रच दिया है.

मैच में बने कुल 8 बड़े रिकॉर्ड, हर्षल पटेल ने रच दिया एक नया इतिहास

हर्षल पटेल ने रच दिया एक नया इतिहास, मैच में बने कुल 8 बड़े रिकॉर्ड

IPL 2022 KKR vs RCB STAT HARSHAL PATEL

1. आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) ने आज टी20 क्रिकेट में अपना 400वां मुकाबला खेला है.

2. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 16 मैच कोलकाता नाईट राइडर्स ने तो वहीं 14 मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जीता है.

3. कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) की टीम ने इससे पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 मैच खेले थे. उन दोनों मैचों में ही कोलकाता जीती है, ये उनकी इस मैदान पर पहली हार है.

हर्षल पटेल ने रच दिया एक नया इतिहास, मैच में बने कुल 8 बड़े रिकॉर्ड

IPL 2022 KKR vs RCB STAT HARSHAL PATEL

4. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक खेले गए 6 मैचों में 5 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.

5. सीजन 15 में अब तक खेले गए मैचों में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दोनो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास नजर आ रहा है.

6. फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने आईपीएल में बतौर कप्तान अपना पहला मुकाबला जीता है.

7. हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) आईपीएल इतिहास में दूसरे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने एक स्पेल में 2 मेडन ओवर फेंके हैं.

8. उमेश यादव (UMESH YADAV) ने पहले 2 दोनों मैचों के दौरान अपने पहले ओवर में भी विकेट निकाले हैं.

Tags: उमेश यादव, कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हर्षल पटेल,