IPL 2022, KKR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स को मिली 75 रनों से शर्मनाक हार, नॉकआउट की रेस से हुई बाहर

By Aditya tiwari On May 8th, 2022
IPL 2022, LSG vs GT: केएल राहुल लगातार जीत के बाद भी इन 2 खिलाड़ियो को करेंगे टीम से बाहर, इन्हें मिलेगा खेलने का मौका

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 53वां मैच आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) और लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) की टीमें आमने-सामने नजर आयी थी. जहाँ श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम ने 20 ओवर में 176 रन बनाए. जिस लक्ष्य का केकेआर (KKR) की टीम नहीं कर पायी और 75 रनों से मैच हार गई.

लखनऊ सुपरजांयट की टीम  ने दिया था 177 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) के लिए कप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. क्विटंन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) ने जहाँ इस बीच शानदार 50 रन बनाए तो वहीं उनका साथ देते हुए दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA)  ने भी 41 रन जोड़े. क्रुनाल पांडया ने इस बीच 25 रन तो वहीं आयुष बदोनी (AYUSH BADONI) ने नाबाद 15 रन बनाए.

अंत में मार्कस स्टोइनिस (MARCUS STOINIS) ने आक्रामक अंदाज में 28 रन जोड़े तो वहीं जेसन होल्डर ने 4 गेंदो में 13 रन बनाए. जिसके कारण ही लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम ने 20 ओवर में 176 रन बनाए. कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के लिए आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) ने 2 विकट लिए तो वहीं टिम साउथी, शिवम मावी और सुनील नरेन (SUNIL NARINE) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

कोलकाता नाईट राइडर्स को मिली 75 रनों की शर्मनाक हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) की शुरूआत बेहद खराब रही. इस दौरान आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) ने जरूर 19 गेंदो में 45 रनों के पारी खेली. वहीं सुनील नरेन ने आक्रामक अंदाज में 22 रन बनाए. इनके अलावा केकेआर (KKR) को कोई भी बल्लेबाज 15 रनों का आकड़ा पार नहीं कर सका.

जिसके कारण ही उनकी टीम को मैच में 75 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT)  के लिए जेसन होल्डर और आवेश खान (AVESH KHAN) ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. वहीं इस दौरान रवि बिश्नोई, मोहसिन खान (MOHSIN KHAN) और दुश्मंथ चमीरा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Tags: आंद्रे रसेल, आवेश खान, कोलकाता नाईट राइडर्स, लखनऊ सुपरजांयट,