IPL 2022, GT vs RR: गुजरात को हरा फाइनल में जाने के लिए राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियो को देगी टीम में मौका, दिग्गज होगा टीम से बाहर

By Akash Ranjan On May 24th, 2022
IPL 2022, GT vs RR: गुजरात को हरा फाइनल में जाने के लिए राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियो को देगी टीम में मौका, दिग्गज होगा टीम से बाहर

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)के बीच ईडन गार्डन के स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) पर प्लेऑफ (IPL 2022 Playoffs) का पहला मैच, यानी क्वालीफ़ायर 1 खेला जाएगा। 24 तारीख को होने वाले इस मुकाबले की विजेता टीम सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल के लिए एक और मौका मिलेगा।

राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा है भारी

ग्रुप स्टेज के अंतिम 2 मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जीते हैं। टीम की गेंदबाजी सभी टीमों में सबसे खतरनाक नजर आई है। राजस्थान टीम कितनी खतरनाक हो सकती है, उसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि सीजन की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज और सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाजी इसी टीम में हैं। चहल के पास पर्पल तो बटलर के पास ऑरेंज कैप है।

ग्रुप स्टेज में टीम ने 14 मैचों में 9 जीते जबकि 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम के 18 अंक थे, और तीसरे नंबर की लखनऊ के भी 18 अंक थे लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।

राजस्थान रॉयल्स की ये हो सकती है प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: 1. जोस बटलर, 2. यशस्वी जायसवाल, 3. संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), 4. रियान पराग, 5. देवदत्त पडिक्कल, 6. शिमरोन हेटमायर, 7. आर अश्विन, 8. ट्रेंट बोल्ट, 9. प्रसिद्ध कृष्णा, 10. युजवेंद्र चहल, 11. ओबेद मैककॉय।

क्या होगा अगर मैच के दिन भी बारिश हुई तो ?

अगर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बारिश जारी रहती है, तो एक सुपर ओवर आईपीएल के किसी भी प्लेऑफ मैच का परिणाम तय करेगा। यदि कोई खेल संभव नहीं है तो सुपर ओवर के आधार पर फाइनल भी तय किया जाएगा। यदि मैदानी हालात प्रतिकूल रहे तो आईपीएल के लीग चरण के दौरान टीम की स्थिति विजेता का निर्धारण करेगी। मैच बिना कोई ओवर गंवाए रात 9:40 बजे से शुरू हो सकते हैं। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

Tags: गुजरात टाइटंस, प्लेइंग XI, राजस्थान रॉयल्स,