IPL 2022, KKR vs GT: रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हारी कोलकाता नाईट राइडर्स, सीजन में छठा मुकाबला जीता गुजरात

By Aditya tiwari On April 23rd, 2022
कोलकाता नाईट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 8 रनों से हराया

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 35वां मुकाबला आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDEERS) के सामने गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीम नजर आई. हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 156 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा केकेआर नहीं कर पायी और 8 रनों से मुकाबला हार गई.

गुजरात टाइटंस ने दिया था 157 रनों का लक्ष्य

हार्दिक पांडया

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) मात्र 7 रन ही बना सके. वहीं रिद्धीमान साहा ने भी 25 गेंदो में सिर्फ 25 रन ही बनाए. कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने नंबर 3 पर खेलते हुए 67 रनों की शानदार पारी खेली. जबकी डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने भी 27 रनों की बेहद अहम पारी खेली.

राहुल तेवतिया ने भी अंत में 17 रन जरूर बनाए, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजो का साथ नहीं मिल सका. जिसके कारण बहुत प्रयास के बाद भी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 156 रन बनाए. कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के लिए आंद्रे रसेल ने जहाँ 4 विकेट अपने नाम किया. टीम साउथी ने भी अहम 3 विकेट तो वहीं उमेश यादव (UNESH YADAV) और शिवम मावी ने भी 1-1 विकेट झटका है.

रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हारी कोलकाता नाईट राइडर्स

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) की शुरूआत बेहद खराब रही. सैम बिलिंग्स जहाँ मात्र 4 रन तो वहीं सुनील नरेन ने सिर्फ 5 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREAYS IYER) भी 12 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं नीतीश राणा भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रिंकू सिंह (RINKU SINGH) ने इस बीच 35 रनों की शानदार पारी खेली.

वहीं अंत में केकेआर (KKR) के लिए आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) ने भी 45 रन बनाए. जिसके बाद भी उनकी टीम 8 रनों से मैच मैच हार गई. गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान (RASHID KHAN) ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. यश दयाल (YASH DAYAL) ने भी 2 अहम विकेट अपने नाम किया. लॉकी फर्गुसन ने भी 1 विकेट झटका था.

Tags: आंद्रे रसेल, कोलकाता नाईट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांडया,