IPL 2022 FINAL, GT vs RR: हार्दिक पांडया की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास, टूट गया राजस्थान का सपना

By Aditya tiwari On May 30th, 2022
IPL 2022 FINAL, GT vs RR: हार्दिक पांडया की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास, टूट गया राजस्थान का सपना

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला आज 1 लाख 25 हजार दर्शको के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीम आमने-सामने थी. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवरों में मात्र 130 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 7 विकेट से कर लिया.

राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में दिया था 131 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए यशस्वी जयसवाल (YASHASVI JAISWAL) ने 22 रनों की बेहद अहम पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने 39 बेहद अहम रन जोड़े. जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आकड़ा पार नहीं कर पाया. कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने 14 रन तो वहीं रियान पराग (RIYAN PARAG) ने 15 रन जोड़े.

देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) और शिमरॉन हेटमॉयर बुरी तरह से फेल हो गए. जिसके कारण ही राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 130 रन बनाए. गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के लिए कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA)  ने 3 विकेट तो वहीं आर साईं किशोर ने 2 विकेट झटके. इस बीच मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान (RASHID KHAN)  ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

गुजरात टाइटंस ने बतौर कप्तान पहले सीजन में जीता खिताब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) को खराब शुरूआत मिली. रिद्धीमान साहा ने जहाँ सिर्फ 5 रन तो वहीं मैथ्यू वेड ने भी 8 रन ही बनाए. शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए. वहीं उनका साथ देते कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने भी 34 रनों की पारी खेली.

जिसके बाद डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने 32 रन बनाकर अपनी टीम को पहले सीजन में ही खिताब दिला दिया. इस मैच को गुजरात ने 7 विकेट से जीता. राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.

Tags: गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन, हार्दिक पांडया,