IPL 2022 Final, GT vs RR: गुजरात बनाम राजस्थान के फाइनल में किसको मिलेगा पिच का फायदा, जानिए रोमांचक मैच की पिच रिपोर्ट

By Akash Ranjan On May 29th, 2022
IPL 2022 Final, GT vs RR: गुजरात बनाम राजस्थान के फाइनल में किसको मिलेगा पिच का फायदा, जानिए रोमांचक मैच की पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2022 का सफ़र आग़ाज़ से अब अपने अंजाम तक पहुंच चूका है। इस सीजन में हमें कई टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। 10 टीमों के साथ शुरू हुआ ये सफर अब महज दो टीमों तक सीमित रह गया है। रविवार 29 मई 2022 को आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (NARENDRA MODI STADIUM) में खेला जायेगा।

GT vs RR: इस टीम का पलड़ा भारी

आईपीएल 2022 के इस सीजन में गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) के बीच एक मुकाबला खेला गया था। 14 अप्रैल 2022 को खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से करारी शिकस्त दी थी। वहीं, क्वालीफ़ायर-1 में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। ऐसे में, गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है।

फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम (NARENDRA MODI STADIUM) की पिच स्लो है। शुरुआत में गेंदबाजों के लिए यहां मदद मिलती है। स्टेडियम बड़ा है, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए भी बहुत आसान नहीं होता है। यहां हवाई फायर अधिक करना जोखिम भरा होगा। फाइनल में टॉस महत्वपूर्ण होगा। यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा साबित होगा।

इस मैदान में कई लो स्कोरिंग मुकाबले देखे गए हैं। आईपीएल में अहमदाबाद के इस खूबसूरत स्टेडियम पर कुल 17 मुकाबले (आईपीएल 2022 से पहले) खेले गए हैं, जिसमें से 8 पहले बल्लेबाज़ी और 8 ही दूसरे बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है। आंकड़ों की माने तो इस मैदान पर टॉस का इतना महत्व नहीं है, दोनों ही पारियों में पिच एक जैसा ही बर्ताव करती है। ग़ौरतलब है कि दूसरे क्वालीफायर में ऐसा देखने को नहीं मिला था। आरसीबी और आरआर की पारी में ज़मीन-आसमान का अंतर था।

फर्स्ट इनिंग एवरेज बैटिंग स्कोर: 174
सेकंड इनिंग एवरेज बैटिंग स्कोर: 166

Tags: गुजरात टाइटंस, पिच रिपोर्ट, फाइनल मैच, राजस्थान रॉयल्स,