IPL 2022 Final, RR vs GT: उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तो पूरे सीजन छाया जोस बटलर का करिश्मा, यहां देखें आईपीएल 2022 सीजन की पूरी विनर लिस्ट

By Twinkle Chaturvedi On May 30th, 2022
IPL 2022 Final, RR vs GT: उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तो पूरे सीजन छाया जोस बटलर का करिश्मा, यहां देखें आईपीएल 2022 सीजन की पूरी विनर लिस्ट

आईपीएल 2022 (IPL) के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने जोस बटलर, आईपीएल का फाइनल सीजन की दो सबसे सफल और मजबूत टीम गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS)  के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (NARENDRA MODI STADIUM) में खेला गया। राजस्थान कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

20 ओवर में 9 विकटों के नुकसान पर टीम सिर्फ 130 रन बनाने में कामयाब रही। शुभमन गिल के 45 नाबाद रन, हार्दिक पंड्या के 34 और डेविड मिलर के 32 नाबाद रन से गुजरात टाइटंस 7 विकटों से यह मुकाबला और अपने पहले लीग के पहले आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया हैं।

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन

सनराइजर्स हैदराबाद के स्पीडस्टर उमरान मलिक को आईपीएल 2022 में शानदार बॉलिंग स्पेल के सिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया। उमरान ने इस सीजन 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया हैं।

अनअकैडमी लेट्स क्रेक इट सिक्स

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर को मोस्ट सिक्सेस ऑफ द सीजन का अवार्ड दिया गया। बटलर ने 16 मैचों में 863 रनों की पारी खेली हैं। जिसमें उन्होने 45 छक्के जड़े हैं।

पंच सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को पंच सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन चुना गया।

ड्रीम-11 गेम चेंजर ऑफ द सीजन

जोस बटलर ने इस सीजन 863 रनों की पारी खेली हैं जिसमें 4 शतक शामिल हैं। उन्हें इस सीजन ड्रीम-11 गेंम चेंजर ऑफ द सीजन चुना गया।

पेटीएम फेयर प्ले अवार्ड ऑफ द सीजन

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों को पेटीएम फेयर प्ले अवार्ड ऑफ द सीजन चुना गया।

क्रैड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर को पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए क्रैड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया।

स्विगी फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द सीजन

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी लॉकी फर्गुय्सन ने इस सीजन की सबसे फास्टेस्ट बॉल 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। जिसके लिए उनेहें फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द सीजन चुना गया।

मोस्ट फोर्स ऑफ द सीजन

आईपीएल 2022 में मोस्ट फोर्स ऑफ द सीजन का खिताब जोस बटलर को मिला। बटलर ने 16 मैचों में 93 चौके जड़े हैं।

पर्पल कैप ऑफ द सीजन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने इस सीजन 16 मैचों में 27 विकेट चटकाए हैं। जिसके लिए उन्हों पर्पल कैप ऑफ द सीजन चुना गया।

ऑरेंज कैप ऑफ द सीजन

जोस बटलर ने इस सीजन 16 मैचों मे सबसे ज्यादा 863 रन अपने नाम किए हैं। इसके लिए बटलर को ऑरेंज कैप ऑफ द सीजन चुना गया।

कैच ऑफ द सीजन

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी इविन लुईस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ शानदार कैच पकड़ा था। उनके उस कैच ने उन्हें कैच ऑफ द सीजन का खिताब दिला दिया।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

आईपीएल 2022 के टूर्नामेंट में अपने बल्ले से छाए हुए जोस बटलर को आईपीएल के 15वें सीजन का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Tags: आईपीएल 2022, आईपीएल फाइनल, गुजरात टाइटंस, जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स,
Exit mobile version