IPL 2022: 3 साल बाद आयोजित हो रही आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल होगा बॉलीवुड, मैच होगा रात 8 बजे से शुरू

By Twinkle Chaturvedi On May 19th, 2022
IPL 2022: 3 साल बाद आयोजित हो रही आईपीएल 2022 क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल होगा बॉलीवुड, मैच होगा रात 8 बजे से शुरू

आईपीएल 2022 का 14वां सीजन लगभग अपने अंतिम चरण पर आ चुका है। गुजरात टाइटंस (GT)  20 अंक और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 18 अंको के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। प्लेऑफ में बची दो जगहों के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच जंग देखने को मिलेगी। आईपीएल 2022 का फाइनल 29 मई 2022 को खेला जाएगा, फाइनल को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि इसकी क्लेजिंग सेरेमनी 50 मिनट तक चलेगी और मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।

आईपीएल फाइनल क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड भी होगा शामिल

आईपीएल 2022 का फाइनल 29 मई 2022 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद मे खेला जाएगा। फाइनल मैच की समय सारणी में कुछ बदलाव किए गए है। फाइनल मैच रात 7ः30 बजे से ना शुरू होकर रात आधा घंटा लेट 8ः00 बजे से शुरू होगा। दरअसल बीसीसीआई ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि आईपीएल की क्लेजिंग सेरेमनी शाम 6ः30 बजे से शुरू होगी।

इस सेरेमनी में कई बॉलीवुड स्टार के शामिल होने की खबर है, यह सेरेमनी कुल 50 मिनट तक चलेगा। इसके बाद 7ः30 बजे टॉस होगा फिर इसके बाद रात्रि 8ः00 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा। ओपनिंग और क्लेजिंग सेरेमनी आईपीएल का हर साल का हिस्सा रहता था लेकिन पिछले तीन साल कोरोना महामारी के कारण यह आयोजित नहीं हो रहे थे। लेकिन इस बार बीसीसीआई 2022 आईपीएल की क्लेजिंग सेरेमनी आयोजित कर रही है।

पहली बार आईपीएल लीग में 10 टीमों ने लिया है हिस्सा

आईपीएल 2022 में इस बार 10 टीमों ने हिस्सा लिया है, नई टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबको पछाड़ते हुए पहले प्लेऑफ की खुर्सी पकड़ ली है। 26 मार्च से शुरू हुए इस लीग में टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाने हैं। लीग चरण के यह मैच महाराष्ट्र के चार अलग-अलग स्टेडियम में कोरोना काल को देखकर आयोजित किए गए है।

लीग चरण का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 22 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के मुकाबले 24 और 25 मई 2022 के कोलकत्ता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे। क्वालिफायर-2 और फाइनल 27 और 29 मई 2022 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

 

 

Tags: आईपीएल 2022, आईपीएल फाइनल, बीसीसीआई, बॉलीवुड,
Exit mobile version