IPL 2022: इंग्लैंड के इन 2 पूर्व कप्तानों ने बताया जो रूट के उत्तराधिकारी का नाम, मैदान पर खुद को कर चुका है साबित

By Shadab Ahmad On April 16th, 2022
जो रूट

इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट कप्तान रहे जो रूट (JOE ROOT) के इस्तीफा देने के इस खिलाड़ी का कप्तान बनना लगभग तय हो गया है। इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तानों नासिर हुसैन (NASIR HUSSAIN) और माइकन वॉन ने इस खिलाड़ी की वकालत की है। बता दें कि जो रूट (JOE ROOT) ऑस्टेलिया की एशेज टेस्ट श्रृंखला और वेस्टइंडीज से खिलाफ 0-1 से टेस्ट श्रृंखला हार गए थे। इसके बाद जो रूट ने शुक्रवार को कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।  इसके बाद से नए कप्तान की खोज शुरु हो गई है।

बेन स्टोक्स बन सकते हैं इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान

जो रूट (JOE ROOT) के इस्तीफे के बाद नए टेस्ट कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स (BEN STOKES) का नाम पर सभी सहमत हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (MICHEL WON) का मानना है कि मुझे स्टोक्स के अलावा ऐसा कोई और नहीं दिखता जिसकी टीम में जगह पक्की हो और इस पद की जिम्मेदारी उठा सके।

उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स (BEN STOKES) के रूप में आपके पास ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास क्रिकेट के लिए जरूरी स्मार्ट दिमाग है। उसे अगर मौका मिलता है तो वह पूरी तरह समर्पित होगा। उसे साथी खिलाड़ियों का सम्मान भी हासिल है। बता दें कि बेन स्टोक्स  (BEN STOKES) इंग्लैंड की टीम के अच्छे आलराउंडर हैं। उन्होंने अब तक 79 टेस्ट मैचों में 35.9 के औसत से 5061 रन बनाए हैं।

पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी की है बेन सटोक्स को कप्तान बनाने की बात

कुछ ऐसी ही बात इंग्लैंड के एक और पूर्व कप्तान नासिर हुसैन(NASIR HUSSAIN) भी करते हैं। उनका मानना है कि मेरे लिए इस पद के लिए साफ तौर पर बेन स्टोक्स (BEN STOKES) पहली पसंद हैं। स्टोक्स ने एक क्रिकेटर के रूप में कुछ अभूतपूर्व चीजें की हैं और उनके पास एक बहुत ही स्मार्ट क्रिकेट दिमाग है।

उन्होंने इसे विश्व कप फाइनल में दिखाया है, उन्होंने हेडिंग्ले में दिखाया यादगार प्रदर्शन किया है। उन्होंने रूट की गैरमौजूदगी में कई बार टीम का नेतृत्व किया है। इसके अलावा पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन ने भी स्टोक्स को कप्तान बनाए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आपको किसी ऐसे व्यक्ति को चुनना होगा, जिसकी जगह टीम में पक्की हो।

 

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जो रूट, नासिर हुसैन,