IPL 2022, CSK vs RR: पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल फिर से निकले सबसे आगे, जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार

By Akash Ranjan On May 21st, 2022
IPL 2022, CSK vs RR: पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल फिर से निकले सबसे आगे, जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 68वां मुकाबला आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम आमने-सामने थी। महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने 20 ओवर में 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 5 विकेट से कर लिया। पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में बड़े बदलाव हुए हैं

पर्पल कैप का ताज़ वापस हुआ युजवेंद्र चहल के नाम

पर्पल कैप का ताज अब राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल के पास वापस से आ गया है। चहल ने 14 मैचों में 7.67 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट लिए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 6.25 इकॉनमी के साथ 25 रन देकर 1 विकेट चटकाई जिससे वे पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं हसरंगा ने 14 मैचों में कुल 24 विकेट अपने नाम किया है।

पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर 22 विकटों के साथ पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज कगिसो राबाडा (KAGISO RABADA) है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक 21 विकटों के साथ पर्पल कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। 20 विकटों के साथ कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) लिस्ट में पांचवें पायदान पर आ गए है। लिस्ट में छठे पायदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान है जिन्होंने 14 मैचों में 18 विकटें चटकाई हैं।

ऑरेंज कैप का सरताज़ अब भी है जोस बटलर के नाम

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर (JOSS BUTTLER) ऑरेंज कैप की लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार है। जोस बटलर का सर्वाधिक स्कोर 116 इसे उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 65 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से बनाया है। बटलर ने 14 मैचों में 629 रन बनाए है। आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) शामिल है।

राहुल ने 14 मैचों में 56.37 के एवरेज़ के साथ 537 रन बनाए है, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। ऑरेंज कैप की लिस्ट तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) है, डी कॉक ने 14 पारियों में कुल 502 रन बनाए है उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन की नाबाद पारी है जिसे उन्होने कोलकाता नाईट राइ़डर्स के खिलाफ बनाया था।

Tags: ऑरेंज कैप, चेन्नई सुपर किंंग्स, पर्पल कैप, राजस्थान रॉयल्स,