IPL 2022, MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई इंडियंस ने लिया अपना बदला, 5 विकेटों से हराकर जीता सीजन की तीसरा मैच

By Aditya tiwari On May 12th, 2022
IPL 2022, MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई इंडियंस ने लिया अपना बदला, 5 विकेटों से हराकर जीता सीजन की तीसरा मैच

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 59वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की टीम आमने-सामने थी. जिसमें रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने 20 ओवर में 97 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस  (MI) की टीम ने 5 विकेट से कर लिया.

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया था 98 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की खराब किस्मत शुरू हुई. पॉवरकट होने के कारण पहले 2 ओवर में डीआरएस (DRS) उपलब्ध नहीं था. जहाँ पर अंपायर ने डेवॉन कॉन्वे (DEVON CONWAY) को गलत आउट दे दिया. जिसके कारण ही चेन्नई की टीम लगातार फेल हुई. जहाँ पर 3 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि 3 खिलाड़ी 10 रनों का आकड़ा नहीं छू सके.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने अकेले लड़ते हुए जरूर 36 रन बनाए. लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम मात्र 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए डेनियल सैम्स (DANIEL SAMS) ने 3 विकेट लिए तो वहीं कुमार कार्तिकेय और रिली मेरेदिथ ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. जबकि जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और रमनदीप सिंह ने 1-1 विकेट झटका.

मुंबई इंडियंस को मिली सीजन की तीसरी जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की भी शुरूआत बेहद खराब रही. ईशान किशन (ISHAN KISHAN) 6 रन तो वहीं डेनियल सैम्स सिर्फ 1 रन ही बना सके. टेस्टन स्टब्स तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने इस बीच जहाँ 18 रन तो वहीं तिलक वर्मा (TILAK VARMA) ने भी नाबाद 34 रनों की पारी खेली.

नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने गए ऋतिक शौकीन (HRITHIK SHOKEEN) ने भी 18 रन बनाए. जिसके कारण मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. जिसके साथ ही मुंबई को सीजन की तीसरी जीत मिली. चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए गेंदबाजी में मुकेश चौधरी (MUKESH CHOUDHARY) ने 3 विकेट तो वहीं सिमरजीत सिंह ने 1 विकेट अपने नाम किया.

Tags: चेन्नई सुपर किंंग्स, तिलक वर्मा, मुकेश चौधरी, मुंबई इंडियस,