इंटरनेशनल क्रिकेट के यह 5 खिलाड़ी जो नजर आते हैं अपने देश का भविष्य, दिग्गज क्रिकेटर बनने का रखते हैं दम

By Shadab Ahmad On May 11th, 2022
टी20 के इतिहास में सबसे छोटा मैच, सिर्फ़ 8 रन पर ऑल आउट हुई टीम, विरोधी ने 7 गेंद पर ही दर्ज़ किया जीत

इंटरनेशनल क्रिकेट युवा खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन कुछ नए खिलाड़ी ऐसा क्रिकेट खेल रहे हैं जो भविष्य में दिग्गज क्रिकेटर बनने के साथ अपने देश के बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही 5 युवा क्रिकेटरों के बारे में आपको बता रहे हैं। इन क्रिकेटरों के पास काफी प्रतिभा है जो उनको दिग्गज बनाने में सहायक हो सकती है। यह सभी खिलाड़ियों ने अभी हाल के वर्षों में अपने देश के लिए खेलना शुरु किया है लेकिन यह अब तक अपने अपने देशों की टीम में स्थान बनाने में कामयाब होने के साथ अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।

शुभमन गिल

शुभमन गिल (shubman gill) मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस की ओर से अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। शुरुआती मैचों में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि पिछले कुछ मैचों से वो बहुत रन नहीं बना सके हैं हैं। अभी हाल में उनके बल्लेबाजी की तारीफ देश के व विदेशी क्रिकेटरों ने की है।

हालांकि भारतीय टीम में उनको बराबर मौका नहीं मिल पा रहा है। अब तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 वनडे व 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उनका प्रदर्शन औसत रहा है। इसके बाद उनको टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। हालांकि शुभमन गिल (SUBMAN GILL) के पास काफी अच्छा खेल मौजूद है।

हैदर अली

इंटरनेशल क्रिकेट में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली (HAIDER ALI) की चर्चा खूब है। अभी हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (RAMIZ RAJA) ने हैदर अली की जमकर तारीफ की है। उनसे सवाल पूछा गया था कि विराट कोहली और बाबर आजम में कौन सा बल्लेबाज बेहतर है तो उन्होंने हैदर अली का नाम लेकर लोगों को सकते में डाल दिया था। पाकिस्तान प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। यह भी भविष्य में टीम के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो सकते हैं और अपने देश के साथ क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी के रूप में देखे जा सकते हैं।

टॉम बैटन

इंटरनेशल क्रिकेट टॉम बैंटन (TOM BA) इंग्लैंड के एक उभरते विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज हैं। वो इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके है। उन्होंने  टी-20 ब्लास्ट 2019 में 42.23 की औसत से 549 रन बनाए थे। इस दौरान उनका 161.47 का शानदार स्ट्राइक रेट था। अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टी-20 टीम में जगह मिलकर मिल गया था. जहां उन्होंने 3 टी-20 मैच खेले थे और इस दौरान कुल 56 रन अपनी टीम के लिए बनाए थे। अब तक वो 14 टी 20 मैचों में 327 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही 6 वनडे मैचों में भी 134 रन बनाए हैं।

शिमरॉन हेटमॉयर

इंटरनेशल क्रिकेट शिमरॉन हेटमॉयर (SHIMRON HITMYER) वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज हैं। अब तक वो 42 टी 20 मैचों में 666 रन बना चुके हैं। वो मौजूदा समय में शानदार बल्लेबाज कर रहे हैं। अब वेस्टइंडीज (WEST INDIES) के तीनों फार्मेट के स्थाई सदस्य के रूप में टीम के खिलाड़ी बन चुके हैं। 47 वनडे में 1447 रन व 16 टेस्टों में 848 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही वो आईपीएल (IPL) में भी पिछले 3 सालों से लगातार खेल रहे हैं। यह प्रतिभावान खिलाड़ी भविष्य में टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हो सकते हैं।

अविष्का फर्नांडो

इंटरनेशल क्रिकेट  श्रीलंका के बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (AVISHKA FARNANDO) का भी भविष्य अच्छा नजर आ रहा है। उन्हें श्रीलंका की विश्व कप टीम में भी चुना गया था और उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन भी किया था। विश्व कप 2019 में उन्होंने श्रीलंका (SRI LANKA) के लिए शतक भी लगाया था।

अब तक वो  वनडे में वो 3 शतक लगा चुके हैं। उन्होंंने अब तक 26 वनडे मैचों में 964 रन व  टी20 के 32 मैचों में 336 रन बना चुके हैं। अभी हाल के दिनों में चोट के कारण वो श्रीलंका के लिए नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन फिट होते ही एक बार फिर से वो टीम का हिस्सा बनेंगे।

 

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, भारतीय क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, श्रीलंका क्रिकेट टीम,