INDW vs PAKW: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले धमाकेदार मुकाबले में कहीं बारिश ना बिगाड़ दे खेल, जानें इस अहम मैच की मौसम रिपोर्ट

By Twinkle Chaturvedi On July 31st, 2022
INDW vs PAKW: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले धमाकेदार मुकाबले में कहीं बारिश ना बिगाड़ दे खेल, जानें इस अहम मैच की मौसम रिपोर्ट

भारत और पाकिस्तानः महिला क्रिकेट को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल किया गया हैं। आठ महिला क्रिकेट टीमें बर्मिघंम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (COMMON WEALTH GAMES 2022) में खेलती हुई नजर आ रही हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स का पांचवा मैच आज भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) और पाकिस्तान महिला टीम (PAKISTAN WOMEN TEAM) के बीच एजेब्सटन (EDGBASTON) में 31 जुलाई को 3ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही देश अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही हैं, इसलिए यह मुकाबला काफी जरूरी रहने वाला हैं।

आईसीसी विश्व कपों में दिखने वाले सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान अब कॉमनवेल्थ गेम्स में भी अपने धमाकेदार एक्शन से मंच को बड़ा बनाते नजर आने वाले हैं। भारत और पाकिस्तान का कोई भी मैच हो वह दोनों देशों के साथ-साथ ही पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाता हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में यह मैच काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला हैं। आइए दोनों देशों के बीच होने वाले इस अहम मैच में मौसम का हाल कैसा रहेगा जानते हैं।

भारत और पाकिस्तान मुकाबले में मौसम का हाल

भारत और पाकिस्तान का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पांचवा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। बर्मिंघम में रविवार को मौसम काफी ठंडा रहने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने की संभावना है। साथ ही हल्की बारिश के पूर्वानुमान के साथ हल्का हवा चलने की उम्मीद है। हालांकि, पूर्वानुमान यह सोचने के लिए पर्याप्त नहीं है कि खेल में बारिश रोड़ा बन सकता है या नहीं।

एजबेस्टन क्रिकेट मैदान की सतह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल में अपेक्षा से बहुत धीमी थी। कॉमनवेल्थ गेम्स के ग्रुप मैच इसी पिचों पर खेले जाएंगे, इसलिए भारत बनाम पाकिस्तान खेल के लिए सतह और भी धीमी हो सकती है। हालाँकि, यह नई गेंद के साथ कुछ लेटरल सीम मूवमेंट की पेशकश भी कर सकता है।

भारत और पाकिस्तान महिला टीमों का हेड टू हेड

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में अब तक 11 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें भारत ने 9 बार और पाकिस्तान ने 2 बार मुकाबले जीते हैं। यानि कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा हैं। बस भारतीय टीम को अपनी पिछली गलतियो से सीख लेकर शानदार वापसी करने की जरूरत हैं।

भारत के लिए अगले मैच में हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUNR) और रेणुका सिंह (RENUKA SINGH) से वापस से शानदार खेल की उम्मीद की जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की खिलाड़ियों निदा दार (NIDA DAR) और बिस्मा मारूफ (BISHMA MAROOF)  को ऊपर भी काफी ज्यादा उम्मीदें रखी जा रही हैं। भारत ने अपना पिछला मुकाबला आस्ट्रेलिया से 3 विकेट और पाकिस्तान ने बाराबडोस से 15 रनों से हारा था।

भारत और पाकिस्तान की संभावित की प्लेइंग 11

भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, राधा यादव, पूजा वासत्रकार, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

पाकिस्तान महिला टीम: इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, बिस्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार, आलिया रियाज, आयशा नईम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अम्म अमीन।

Tags: पाकिस्तान महिला टीम, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय महिला टीम, हरमनप्रीत कौर,