INDW vs PAKW: पाकिस्तान महिला टीम की ये 11 खिलाड़ी भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए हैं तैयार, क्या पाकिस्तान करेगी पलटवार

By Twinkle Chaturvedi On July 31st, 2022
INDW vs PAKW: पाकिस्तान महिला टीम की ये 11 खिलाड़ी भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए हैं तैयार, क्या पाकिस्तान करेगी पलटवार या इतिहास दोहराएगी भारत

पाकिस्तान महिला टीमः महिला क्रिकेट को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल किया गया हैं। आठ महिला क्रिकेट टीमें बर्मिघंम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (COMMON WEALTH GAMES 2022) में खेलती हुई नजर आ रही हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स का पांचवा मैच आज भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) और पाकिस्तान महिला टीम (PAKISTAN WOMEN TEAM) के बीच एजेब्सटन (EDGBASTON) में 31 जुलाई को 3:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों ही देश अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही हैं, इसलिए यह मुकाबला काफी जरूरी रहने वाला हैं। आईसीसी विश्व कपों में दिखने वाले सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान अब कॉमनवेल्थ गेम्स में भी अपने धमाकेदार एक्शन से मंच को बड़ा बनाते नजर आने वाले हैं। इस मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी, आइए जानते हैं-

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

पाकिस्तान महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बारबडोस से 15 रनों से हारा था। टीम के सामने 145 रनों का लक्ष्य था, 20 ओवर के अंत तक पाकिस्तान सिर्फ 129 रन ही बना पाई। पाकिस्तान महिला टीम अपना अगला मुकाबला भारत के साथ खेलने वाली हैं जिसे वो जीतकर वापसी करने की ओर जाना चाहेगी। पाकिस्तान की कप्तान बिस्मा मारूफ (BISMAH MAROOF) इस प्लेइंग 11 के साथ भारत के साथ खेलती नजर आएगी।

ओपनिंग की जिम्मदारी इरम जावेद (IRAM JAVED) और मुनिबा अली (MUNEEBA ALI) ही संभालते दिखेंगे। नंबर तीन में ओमैमा सोहेल (OMAIMA SOHAIL) और नंबर- 4 पर कप्तान बिस्माह मारूफ खेलती नजर आएंगी। पांचवे नंबर पर निदा दार (NIDA DAR) अपना जलवा बरकरार रखने की उम्मीद से मैदान में उतरती नजर आएंगी। निदा ने पिछले मैच में 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी। छठे नंबर पर आलिया रियाज (ALIA RIAZ) और सातवें नंबर पर आयशा नईम (AYESHA NAEEM) नजर आएंगी।

भारत के खिलाफ ऐसी होगी पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट

पाकिस्तान महिला टीम अपने पिछले मुकाबले में गेंदबाजी से ज्यादा कमाल करती नजर नहीं आई थी। गेंदबाजी क्रम विकटें निकाल पाने में नाकामयाब दिख रही थी। भारत के खिलाफ पाकिस्तान फातिमा सना (FATIMA SANA), तुबा हसन (TUBA HASAN), डायना बेग (DIANA BAIG) , अम्म अमीन (AMAM AMIN) के साथ नजर आएगी। साथ ही निदा दार, ओमैमा सेहेल और आयशा नईम भी गेंदबाजी क्रम को पूरा करते दिखेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबलों की बात करें तो अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 2 मुकाबले जीते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी ज्यादा अच्छा हैं। ऐसे में भारत के सामने पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला हैं।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान महिला टीम की प्लेइंग 11

इरम जावेद, मुनिबा अली, ओमैमा सोहेल, बिस्मा मारूफ (कप्तान), निदा दार, आलिया रियाज, आयशा नईम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अम्म अमीन।

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, बिस्मा मारूफ, भारत बनाम पाकिस्तान,