INDL vs AUSL: बारिश के चलते इंडिया लीजेंड्स और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स का सेमीफाइनल हुआ स्थगित, जानें ताजा अपडेट

By Twinkle Chaturvedi On September 28th, 2022
INDL vs AUSL: बारिश के चलते इंडिया लीजेंड्स और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स का सेमीफाइनल हुआ स्थगित, जानें ताजा अपडेट

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS)  के सेमी फाइनल का मुकाबला आज 28 सिंतबर को इंडिया लीजेंड्स (INDIA LEGENDS) और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स (AUSTRALIA) के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर (SHAHID VEER NARAYAN STADIUM) में खेला जा रहा हैं। इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULAKR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

आस्ट्रेलिया लीजेंड्स आज 17 ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना पाई हैं। बारिश के चलते खेल को बीच में रोका गया था। लेकिन बारिश ने अपना कहर जारी ही रखा हैं जिसके चलते खेल अब वापस से कल जहां से रूका हुआ हैं वहीं से दोपहर 3ः30 बजे से खेला जाएगा।

आस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बना लिए हैं 136 रन

इंडिया लीजेंड्स पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आ रही हैं। इंडिया ने आस्ट्रेलिया को 17 रन तक 136 रनों पर रखा हैं। आस्ट्रेलिया लीजेंड्स के ओपनिंग जोड़ी द्वारा शानदार खेल देखने को मिला। दोनों ओपनिंग बल्लेबाज शेन वॉटसन (SHANE WATSON) और एल्कस डुलन (ALEX DOOLAN) के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई। वॉटसन ने 30 रन और डुलन ने 35 रनों की पारी खेली।

उसके बाद तीन नंबर पर बेन डुंक ने अपने 46 रनों के चलते टीम को 136 रनों तक लाने में मदद की। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी देखने मिले हैं। इस वक्त क्रिज पर कैमरॉन वाइट (CAMRON WHITE)  6 रन और ब्रेड हैडिन (BRAD HADDIN) 1 रन के साथ मौजूद हैं। कल इन्हीं खिलाड़ियों के मैदान में मौजूदगी से खेल वापस से शुरू होगा।

युसूफ पठान का फिर दिखा जलवा

युसूफ पठान (YUSUF PATHAN) इस वक्त दो टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन उनके प्रदर्शन पर कुछ भी असर नहीं देखने को मिल रहा हैं। आज आस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ इंडिया लीजेंड्स के गेंदबाज युसूफ पठान ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

उन्होने 35 रन के स्कोर पर एल्कस डुलन को आऊट किया। और फर्गुयस्न को 10 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। आज हमें युसूफ की बल्लेबाजी तो देखने नहीं मिली। लेकिन कल जब खेल शुरू होगा तो फैंस युसूफ पठान के बल्लेबाजी का बेसब्री से इंतजार करते दिखेंगे।

राहुल शर्मा (RAHUL SHARMA) ने भी आज इंडिया लीजेंड्स को पहली विकेट दिलाते हुए शानदार खेल दिखाया। राहुल शर्मा ने 3 ओवरो में 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अभिमन्यु मिछुन (ABHIMANYU MITHUN) ने 3 ओवरो में 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

Tags: आस्ट्रेलिया लीजेंड्स, इंडिया लीजेंड्स, रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022, सचिन तेंदुलकर,