INDW vs AUSW: एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में भारत के हाथ लगी निराशा, मगर कॉमनवेल्थ में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के प्रदर्शन को भारतीय फैंस ने किया सलाम

By Twinkle Chaturvedi On August 8th, 2022
INDW vs AUSW: एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में भारत के हाथ लगी निराशा, मगर कॉमनवेल्थ में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के प्रदर्शन को भारतीय फैंस ने किया सलाम

हरमनप्रीत कौरः महिला क्रिकेट को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOMEN CRICKET TEAM) बर्मिघंम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (COMMON WEALTH GAMES 2022) में चमकती हुई नजर आयी हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल मैच 7 अगस्त को भारतीय महिला टीम और आस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच एजेब्सटन में खेला गया।

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पूरी ताकत झोंक दी जीत दर्ज करने के लिए लेकिन आस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 162 रन का पीछा नहीं कर पायी। भारतीय टीम ने 9 रन से फाइनल मुकाबला हार कर कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर पदक जीत कर भारत का मान बढाया हैं।

भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता सिल्वर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने ओपनर को जल्दी खो दिया। उसके बाद जेमिमा और हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) ने भारत को संभालने की कोशिश की।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। मगर भारत को मैच नहीं जीता पाई। भारत 152 रन के स्कोर पर ऑलआऊट हो गयी। भारत ने 9 रनों से फाइनल मैच हारा हैं। भारतीय टीम गोल्ड तो नहीं जीती लेकिन सिल्वर जीतने के साथ फैंस का दिल जरूर जीता हैं। भारत की हार से हर क्रिकेट खैंस काफी ज्यादा दुखी हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के खेल और उनकी मेहनत की सराहना करते हुए सोशल मीडिया में फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

यहां देखें ट्विट

https://twitter.com/bhargav_7963_35/status/1556363998869995520?s=20&t=1UbsVmD_KksCrvGdMjkGgA

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, हरमनप्रीत कौर,