शेफाली वर्मा के धुआंधार पारी के बदौलत उनकी टीम ने रोमांचक मैच में दर्ज की जीत, हरमनप्रीत कौर की टीम हारी

By Shadab Ahmad On April 18th, 2022
शेफाली वर्मा

सीनियर वीमेंस टी20 लीग में कप्तान शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA) के शानदार अर्द्धशतक से हरियाणा की टीम ने पंजाब को हरा दिया है। रांची में खेले गए मुकाबले में पंजाब की कप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR)के शानदार 68 रन की बदौलत 3 विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA) ने 23 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली, जिसके चलते टीम 4 गेंद शेष रहते ही मैच जीत गई।

शुरुआत में ही विकेट गिरने से पंजाब नहीं बना सकी बड़ा स्कोर

हरियाणा कप्तान शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA) ने पहले टॉस जीतकर पहले पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पंजाब के 3 विकेट 51 रन पर ही गिर गए। पंजाब की ओर से रिद्धिमा अग्रवाल (RIDHIMA AGRAWAL)  18, कनिका आहूजा (KANICA AHUJA) 22 व तनिया भाटिया (TANIYA BHATIYA) 5 रन बनाकर प्वेलियन लौट गईं।

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत (HARMANPREET KAUR) व प्रगति सिंह (PRGATI SINGH) ने मिलकर पारी को संभाला। हरमनप्रीत ने 38 गेंदों पर 7 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार पारी खेली। प्रगति सिंह ने 32 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। कप्तान शेफाली वर्मा  (SHEFALI VEMA)ने भी 4 ओवर फेंके हालांकि उन्होंने 9 की औसत से 36 रन दिए। साथ ही सुमन गुलिया (SUMAN GULIYA) और गुलशन अली (GULSHAN ALI) को 1-1 विकेट मिला।

हरियाणा की तेज शुरुआत ने दिलाई जीत

हारियाणा ने अपनी पारी की शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी की। कप्तान शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA) ने रीमा सिसोदिया (REEMA SISODIYA)के साथ मिलकर शुरुआती 5 ओवर में ही 42 रन बना लिए। रीमा के आउट होने के बाद शेफाली की शानदार बल्लेबाजी का क्रम जारी रहा। वो 22 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुईं।

उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके व 3 छक्के लगाए। जब वो आउट हुई तो हरियाणा का स्कोर 6.2 ओवर में 72 रन था। इसके बाद हरियाणा के 4 विकेट 36 रन के बीच गिर गए। बाद में सुमन गुलिया (SUMAN GULIA) 31 व मानसी जोशी (MANSI JOSHI) 25 की नाबाद पारी से हरियाणा को जीत मिली।

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर,