IND vs SL: भारतीय टीम ने पिंक बॉल टेस्ट मैत में दर्ज की 238 रनों से बड़ी जीत, कप्तान रोहित शर्मा ने रच दिया एक नया इतिहास

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
भारतीय टीम

बैंगलोर में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच के पहले दो दिन भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने आसानी से अपने नाम कर लिया था. खेल के तीसरे दिन श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) ने जूझारूपन जरूर दिखाया, लेकिन उसके बाद भी वो अपनी टीम को हार का सामना करना पड़ा. मैच में 238 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने एक नया इतिहास रच दिया.

कप्तान दिमुथ करूनारत्ने ने दिखाया अपना जूझारूपन

INDIAN TEAM

तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो श्रीलंका की टीम 28 रनों पर 1 विकेट गंवा चुकी थी. कल से खेल रहे कुशल मेंडिस (KUSAL MENDIS) ने 54 रनों की अहम पारी खेली. जबकि उनका साथ देते हुए कप्तान दिमुथ करूनारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) ने भी 107 रनों की बेहद अहम पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को कुछ समय के लिए उम्मीदें दी थी.

लेकिन मेंडिस के आउट होने के बाद एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई. अनुभवी एंजलो मैथ्यूज (ANGELO MATHEWS) मात्र 1 रन तो वहीं टीम के उपकप्तान धंनजय डी सिल्वा ने 4 रन ही जोड़े. हालांकि निरोशन डिकवेला (NIROSHAN DICKWELLA) ने 12 रन बनाकर अपने कप्तान का साथ देने का प्रयास किया. लेकिन भारतीय स्पिनरों के आगे वो बहुत ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. जिससे भारत जीत के तरफ बढ़ गया.

भारतीय टीम को मिली 238 रनों की जीत

जसप्रीत बुमराह

कप्तान दिमुथ करूनारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) का साथ चरित असलंका नहीं दे पाए और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज बहुत ज्यादा समय मैदान पर नहीं बिता सका. भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) ने 4 तो वहीं अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किया.

जबकि जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने 3 तो रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 238 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. जिसके साथ ही भारतीय टीम ने टी20 के बाद टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) पहले कप्तान हैं, जिन्होंने श्रीलंका को पूरे दौरे में एक भी जीत नहीं दर्ज करने दी.

Tags: जसप्रीत बुमराह, दिमुथ करूनारत्ने, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका क्रिकेट टीम,