भारतीय टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर VVS लक्ष्मण कोच नहीं बल्कि इस भूमिका में आएंगे नज़र, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

By Akash Ranjan On May 25th, 2022
भारतीय टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर VVS लक्ष्मण कोच नहीं बल्कि इस भूमिका में आएंगे नज़र, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

आईपीएल 2022 का सीजन खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम का क्रिकेट शेड्यूल काफी बिजी होने वाला है। इसलिए बीसीसीआई (BCCI) ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को एक अहम जिम्मेदारी सौपने जा रही है। अगले महीने 9 जून से भारत टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सरजमीं पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है।

इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने अगले टी20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड के दौरे पर जाना है। लेकिन इस बीच भारतीय बोर्ड के सामने एक बड़ी समस्या है और वो बड़ी समस्या है कि हालात काफी अलग हैं। इसलिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम का क्रिकेट निदेशक की भूमिका सौंपी जा सकती है। आइये जानते इससे संबंधित पूरी जानकारी।

आयरलैंड दौरे पर साथ जायेंगे वीवीएस लक्ष्मण

घरेलू सीरीज खत्म होने के बाद एक साथ दो टीमों को अलग-अलग दौरे पर जाना है। इसलिए जाहिर सी बात है कि दो कोचिंग स्टाफ की भी जरूरत पड़ेगी। ऐसे में नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। भारत को इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है, जो पिछले 5 मैचों की सीरीज का शेड्यूल टेस्ट है।

लेकिन, इस टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ भी दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। यही मामला फंस रहा है, क्योंकि एक ही टीम और टीम का कोचिंग स्टाफ दो जगह तो एक साथ तो मौजूद नहीं हो सकता। इस स्थिति में बोर्ड ने तय किया है कि युवाओं से सजी एक टीम को आयरलैंड के दौरे पर भेज देगी। इसी दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को टीम के डायरेक्टर के तौर पर रखा जा सकता है। मालूम हो कि राहुल द्रविड़ इस समय भारतीय टीम के हेड कोच हैं, जो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर होंगे।

निदेशक की भूमिका में नज़र आएंगे वीवीएस लक्ष्मण

मालूम हो कि भारत का आयरलैंड दौरा 26 जून से शुरू होने वाला है। वहीं 1 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मैच खेलने उतरेगी। मौजूदा समय में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में क्रिकेट निदेशक हैं।

एएनआई को बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया,

“हां यह संभव है कि दो टीमें ट्रेवल कर सकती हैं और जो टीम आयरलैंड जाएगी, उसके साथ संभावना ये है कि वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग के बजाय टीम के निदेशक का पद दिया जाएगा और कुछ अधिकारी उसी के लिए लक्ष्मण के संपर्क में हैं।”

Tags: आयरलैंड दौरे, भारतीय टीम, वीवीएस लक्ष्मण,