IND vs SL: भारतीय टीम को मोहाली टेस्ट मैच के दूसरे दिन करना होगा ये 3 काम, मैच में पकड़ हो जाएगी बेहद मजबूत

By Aditya tiwari On March 4th, 2022
IND vs SL

मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आज टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ. जहाँ पर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके कारण भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की बल्लेबाजी बेहद शानदार नजर आई. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करके 96 रनों की पारी खेली.

वहीं हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI), रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने भी अहम योगदान दिया. जिसके कारण पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 357 रन बना लिया है. अब दूसरे दिन का खेल भी भारतीय टीम को अपने नाम करना होगा. जिससे वो टेस्ट मैच में और मजबूत स्थिति में पंहुच सके. जिसके लिए भारत को क्या 3 काम करने हैं, ये इस लेख में बताया है.

1. रविंद्र जडेजा और अश्विन बनाए बड़ा स्कोर

जब मोहाली के मैदान पर दूसरे दिन भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बल्लेबाजी करने उतरेगी तो एक बार फिर से रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी नजर आएगी. पहले दिन की समाप्ति पर रविंद्र जडेजा 45 रनों पर खेल रहे हैं. जबकि रविंचद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) 10 रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं.

दूसरे दिन ये जोड़ी मैदान पर उतरेगी तो उनका लक्ष्य बड़ा स्कोर करना होगा. जहाँ पर जडेजा अपना दूसरा शतक लगाने का प्रयास करेंगे तो वहीं अश्विन अर्धशतक का आकड़ा पार करना चाहेंगे. जिससे टीम भी 500 रनों के आकड़े तक पंहुच सके. अगर टीम ये बड़ा आकड़ा पार करती है तो श्रीलंका के लिए मुश्किल बढ़ जाएगी और भारत की स्थिति बेहतर होगी.

2. निचला क्रम भी बल्ले से करे योगदान

निचले क्रम की बल्लेबाजी अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की बेहतर हो गई है. जहाँ पर जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) भी अब अपना विकेट नहीं गंवाते हैं. रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) और रविचंद्रन अश्विन तो बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनके बाद एक और स्पिन ऑलरांउडर जंयत यादव (JAYANT YADAV) भी मैदान पर उतरेंगे.

बुमराह के साथी के रूप में मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) नजर आयेंगे. ऐसे में इन सभी के पास विकेट पर रूक कर श्रीलंका के गेंदबाजो का मनोबल तोड़ने की क्षमता है. अगर इन सभी निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय टीम को 500 रनों के ऊपर पंहुचा दिया तो श्रीलंका की टीम आसानी से दबाव में आ जाएगी. वहीं इससे उनके बल्लेबाजों का भी मनोबल टूट जाएगा. जो भारत के लिए सबसे अच्छी बात होगी.

3. गेंदबाजो को निकालना होगा शुरूआती विकेट

कल के दिन भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की गेंदबाजी आनी एकदम पक्की नजर आ रही है. जहाँ पर भारतीय टीम को बड़ी बढ़त हासिल करने का मौका होगा. गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने 5 गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है. जिसमें 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज नजर आ रहे हैं. तेज गेंदबाजी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) की भूमिका बेहद अहम है.

वहीं उनका साथ मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) देंगे. श्रीलंका के शुरूआती विकेट लेने की जिम्मेदारी इन दोनों दिग्गज तेज गेंदबाजों पर होगी. अगर श्रीलंका की टीम के शुरूआती बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए तो फिर मैच में भारत की जीत की राह आसानी से खोज लेगी. इस मैदान पर चौथी पारी में बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल है.

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, रविचंद्रन अश्विन, श्रीलंका क्रिकेट टीम,
Exit mobile version