T20 World Cup के लिए कुछ ऐसी होगी 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम, इन्हें मिलेगा मौका तो कुछ खिलाड़ियो का करियर होगा खत्म

By Satyodaya On September 10th, 2022
T20 World Cup के लिए कुछ ऐसी होगी 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम, इन्हें मिलेगा मौका तो कुछ खिलाड़ियो का करियर होगा खत्म

ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर t20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होने वाला है। ज्ञात हो कि t20 वर्ल्ड कप को लेकर कई सारी टीम में 15 सदस्य टीम का चयन करने का ऐलान कर दिया है, तो वही कुछ टींमें अभी प्रक्रिया में ही लगी हुई है। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का बहुत बेकार परेशान था,जिसकी वजह से चयनकर्ता की चिंता बढ़ गई है। वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया में खिलाड़ियों को चुनने में बहुत दिक्कत हो रही है।

ज्ञात हो कि 16 अक्टूबर के आईसीसी मैच 20-20 वर्ल्ड कप शुरू होगा। आज हम आपको उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनको भारतीय टीम में अवसर प्राप्त हो सकता है।

यह होंगे भारतीय टीम के बल्लेबाज

टीम इंडिया के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को अपने बल्लेबाजों में सुधार करने की बहुत जरूरत है। असल में ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर गेंदबाज गेंद को बड़े ही उछाल के साथ ऊपर बाउंस करवा देते हैं ऐसे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों को अलग तकनीकी से बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।

इसी के साथ यह भी बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल उतरने वाले हैं, तो वहीं विराट कोहली तीसरे नंबर पर जाएंगे। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने बहुत ही अच्छी पारी खेली।

भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर के बारे में बात करें तो इसलिस्ट में सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा शामिल है, तो वहीं जडेजा शायद ही t20 वर्ल्ड कप में खेले क्योंकि उनके चोट लगी हुई है और वह इस समय टीम इंडिया से बाहर है। ऐसे में उनकी जगह पर अक्षर पटेल को स्थान दे सकते हैं लेकिन यदि रविंद्र जडेजा ठीक हो जाते हैं तो अक्षर पटेल कोई स्थान नहीं मिलेगा। इसके अलावा कार्तिक के साथ ईशान किशन को भी टीम में स्थान मिल सकता है।

यह होगी गेंदबाजों की टोली

गेंदबाजों के बारे में अगर बात की जाए तो स्पिन गेंदबाजों के तौर पर सबसे पहले नाम भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का लिया जाता है,जो कि लंबे समय बाद टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने वाले हैं और इसी के साथ उनका साथ देंगे भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह। स्पिन के तौर पर यह युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को अवसर मिल सकता है।

यह हो सकती है टीम इंडिया टीम

बतौर कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, हर्षद पटेल, रविचंद्रन अश्विन और युज़वेंद्र चहल।

इसे भी पढ़ें-भारतीय टीम की साजिश का शिकार हुए रवींद्र जडेजा, जानबूझकर कराया गया चोटिल, BCCI हो गई गुस्से से लाल

Tags: अक्षर पटेल, आईसीसी टी20 विश्व कप 2022, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली,
Exit mobile version