IND vs SL: पिंक बॉल टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में हुई वापसी, वहीं बिना खेले ही टीम से बाहर हो गए कुलदीप यादव

By Aditya tiwari On March 10th, 2022
भारतीय टीम

मोहाली टेस्ट मैच में भले ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने पारी और 222 रनों से श्रीलंका की टीम को हराया हो. लेकिन उसके बाद भी अब बैंगलोर में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच से पहले टीम में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में जहाँ एक और खिलाड़ी की इंट्री हो रही है तो वहीं कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) को टीम मैनेजमेंट ने रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया है.

पिंक बॉल टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में हुई वापसी

रोहित शर्मा

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद उसी फॉर्म को टेस्ट सीरीज में बरकरार रखा है. मोहाली टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 574 रन बनाए. जिसके बाद श्रीलंका की टीम को पहली पारी में 174 रन तो वहीं दूसरी पारी में 178 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. जिसके कारण ही भारतीय टीम को पारी और 222 रनों से जीत मिली.

अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले और बदलाव देखने को मिला है. जहाँ पर टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) को रिलीज कर दिया है. जिसका सबसे बड़ा कारण अक्षर पटेल (AXAR PATEL) का टीम में जुड़ना है. मैच विनर गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके अक्षर दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा बन सकते हैं.

अक्षर पटेल की मौजूदगी टीम को बनाएगी बेहद मजबूत

INDIAN TEAM

पिछले कुछ समय से अक्षर पटेल (AXAR PATEL) भारतीय सरजमीं पर सबसे बड़े गेंदबाज बनकर सामने आए हैं. इस खिलाड़ी का रोल लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अब पिकं बॉल टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जंयत यादव (JAYANT YADAV) की जगह अक्षर पटेल को भारत के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) मौका दे सकते हैं. जिसके कारण भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास ज्यादा विकल्प भी नजर आ रहे हैं. अब तक अक्षर ने 5 टेस्ट मैच में 36 विकेट अपने नाम किया है.

Tags: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका क्रिकेट टीम,