7 मौके जब भारतीय टीम ने अपने खेल भावना से जीत लिया क्रिकेट फैंस का दिल, दिग्गजों ने भी की जमकर तारीफ

By Aditya tiwari On June 6th, 2023
भारतीय टीम

भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नही है. इस देश में इसे एक धर्म की तरह माना जाता है. जिसके कारण ही खिलाड़ी मैदान पर जीत के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं. ऐसे में नतीजा आने के बाद खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. जिसके कारण कभी खिलाड़ी आपस में लड़ जाते हैं. तो कभी वो रो पड़ते हैं. मैदान पर खिलाड़ियो को जीत के सिवा कुछ और नहीं दिखाई देता है. लेकिन भारतीय टीम ने इस सोच को बदलने का काम कई बार किया.

आज हम आपको अपने इस लेख में उन मौको के बारें में बतायेंगें. जब भारत के खिलाड़ियो ने मैदान पर कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया और विदेशी भी हमें सम्मान की नजरों से देखते रह गए. ऐसी कुछ घटनाओं के बारें आपको जानकर हैरानी भी होगी.

1. महेंद्र सिंह धोनी ने की फाफ डू प्लेसिस की मदद

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2015 में 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी. जो 2-2 से बराबर चल रही थी. सीरीज का निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था. भारतीय मैच उस मैच में हारती हुई नजर आ रही थी. टीम को अपने ही घर में वनडे सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन उसके बाद भी जब फाफ डू प्लेसिस एक शॉट को खेलते वक्त खुद को चोटिल कर बैठे. तो खुद भारतीय कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी आए और फाफ की मदद करने लगे. धोनी के इस तरह से मदद के लिए सामने आने के बाद मैच हारते हुई भारतीय टीम का नारा मैदान पर गूंज उठा. फाफ इस घटना के बाद भारत के फैन बन गए.

2. अजिंक्य रहाणे ने जीता अफगानिस्तान का दिल

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को अपने घर में टेस्ट मैच खेलने का न्योता दिया. जिस सीरीज का परिणाम सभी को पाता था. हुआ भी उम्मीद के मुताबिक ही उभरती हुई अफगान टीम को भारत ने पारी और 262 रनों से जीत लिया. लेकिन उसके बाद जो काम कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया उससे हर भारतीय का सिर गर्व से ऊचा हो गया और अफगानिस्तान के लोगों ने हमें सम्मान से देखना शुरू कर दिया. दरअसल जब रहाणे को ट्रॉफी मिली तो वो टीम के साथ फोटोशूट के लिए आए तो उन्होनें अफगान टीम को भी अपने साथ बुला लिया. फिर पूरे विश्व ने देखा की भारत अपने मेहमान की कैसे सेवा करता है.

3. नाथन लियोन को भारतीय टीम के कप्तान ने किया सम्मानित

2021 मे ही खेली गई ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर टॉफी को कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता है. भारत के युवा सेना ने मैच पलट कर ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में बुरी तरह से हरा दिया था. इस सीरीज के दौरान लगातार दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नजर आए थे. कई बार बड़ी बहस भी हुई.

जिसमें टिम पेन और अश्विन की कहासुनी सबसे ज्यादा फेमस भी हुई. लेकिन सीरीज जीतने के बाद जब अजिंक्य रहाणे ट्रॉफी लेने पँहुचे तो उन्होंने नाथन लियोन को पूरे भारत की तरफ से खिलाड़ियो द्रारा साइन की गई जर्सी दी. जिससे उन्होनें ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो को बल्कि उनके देश के लोगों का भी दिल जीत लिया था.

4. स्टीव स्मिथ के साथ खड़े हुए भारतीय टीम के कप्तान

क्रिकेट की दुनिया में कौन ऐसा होगा जो सैंडपेपर गेट को भूल पाएगा. जब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल के बैन का सामना करना पड़ा था. आपके मन में सवाल आ रहा होगा की इसमें भारत की क्या भूमिका है. लेकिन बात है कि जब स्टीव स्मिथ और वॉर्नर ने मैदान पर वापसी की तो इंग्लैंड के दर्शकों ने सारी हदें पार करते हुए इन दोनों खिलाड़ियो को ट्रोल किया.

कुछ लोग स्मिथ के रोते हुए चहरे का मास्क बनाकर पहने हुए नजर आए. लेकिन अपने दर्शकों की इस हरकत को रोकने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियो ने कोई कदम नहीं उठाया. जिससे उनपर भी सवाल खड़ा होता है. लेकिन फिर यही बात जब 2019 विश्व कप के दौरान भारतीय दर्शको ने किया तो कप्तान विराट कोहली ने उन्हे रोका और स्मिथ के लिए ताली बजाने को कहा. इससे कोहली ने स्टीव स्मिथ का तो दिल जीता ही लेकिन उसके साथ भारतीय टीम के खेल भावना का परिचय भी दुनिया भर को करा दिया.

5. इयान बेल के खिलाफ धोनी ने फैसला लिया वापस

महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के मैदान पर ही 2011 में कुछ ऐसा कारनामा कर दिया था कि जिससे पूरा क्रिकेट जगत आज में उन्हें और भारतीय टीम को सम्मान की नजर से देखा जाता है. बात दरअसल 2011 की है. जब भारतीय टीम 4 टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी. भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने लेग साइड की तरफ शॉट लगाया था.

मोर्गन के साथ नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बेल को लगा कि गेंद बाउंड्री पार कर गई है लेकिन वो ये नहीं देख पाए कि प्रवीण कुमार ने डाइव लगाकर चौका रोक दिया था. दोनों बल्लेबाज ब्रेक लेकर पवेलियन की तरफ चलने लगे. इस बीच कुमार ने गेंद विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरफ फेंकी जिन्होंने अभिनव मुकुंद को गेंद दी और उन्होंने बेल को रन आउट कर दिया. बेल उस समय 137 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब अंपायर ने उन्हें रन आउट करार किया.

इसके बावजूद बेल ने खुद को आउट मानने से साफ इंकार कर दिया था. वहीं स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी. वहीं जब ब्रेक के बाद बेल फिर बल्लेबाजी करने उतरे तो भारतीय टीम हैरान थी. लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज के वापस लौटने को तैयार ना होने पर कप्तान धोनी ने अपनी अपील वापस ले ली थी. जिसके कारण इस घटना को आज भी याद किया जाता है.

6. विराट कोहली के फैन बने ग्लेन मैक्गाथ

ग्लेन मैक्गाथ को हर क्रिकेट फैंस जानता है. लेकिन कम लोग जानते हैं कि 2008 में ग्लेन ने अपनी वाइफ को ब्रेस्ट कैंसर की वजह से खो दिया. जिसके वजह से हर साल वो अपनी पत्नी की याद में एक पिंक टेस्ट का आयोजन करते हैं. जिसकी मदद वो पैसे इकट्टे करते हैं. जिससे वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं की मदद कर सके.

2020 में भी ऐसा ही एक टेस्ट मैच खेला गया था. उस मैच मे तब सब लोग चौक गए जब भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरे तो वो अपने बैट की ग्रिप पिंक, उसपर लगा MRF का लोगो पिंक और पिंक गलव्स पहन कर आए. जिससे मैक्गाथ की ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके. उनके इस काम ने ग्लेन सहित सभी दिग्गजों का भारतीय खिलाड़ियो का दिवाना बना दिया था.

7. एजाज पटेल को भारतीय टीम ने किया सम्मानित

अब बात करेंगे हाल में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के खेले गए टेस्ट सीरीज की. जहाँ पर मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में एजाज पटेल ने भारत के सभी 10 विकेट हासिल किए. इस रिकॉर्ड की तारीफ में खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम में जाकर उनको बधाई दी. मैच के बाद अश्विन ने अपनी जर्सी पर सभी भारतीय खिलाड़ियो के साउन कराकर एजाज को गिफ्ट किया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने साबित कर दिया की खेल सबसे ऊपर है और वो खेल भावना सबसे ज्यादा सम्मान करते हैं.

भारतीय कप्तानों ने देश के लिए जो ये काम किया तो उसके लिए हर भारतीय उनका सम्मान करता है. उन्होंने दुनिया भर की नजर में हमारा नाम ऊंचा किया है. 

इसे भी पढ़े: CSK को मिला IPL 2024 के लिए नंबर 3 पर अंबाती रायडू से भी खतरनाक बल्लेबाज, MS DHONI की तरह हेलीकॉप्टर शॉट खेलने में है माहिर

Tags: अजिंक्य रहाणे, फाफ डू प्लेसिस, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल द्रविड़, विराट कोहली,