भारतीय टीम के इन 5 खिलाड़ियों को करना होगा अपने फॉर्म में सुधार, तभी जाकर मिलेगी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जगह

By Adeeba Siddiqui On January 20th, 2023
भारतीय टीम

बीसीसीआई द्वारा कुछ दिनो पहले इस बात की सूचना दी गई थी की आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के किए 20 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की जाएगी. लिस्ट में चुने जाने वाले 20 खिलाड़ियों को ही मौके दिए जाएंगे. इस साल की शुरुआत से अब तक में भारतीय टीम ने 4 वनडे मैच खेले हैं और हर एक में जीत हासिल की है. पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज को भारत ने 3–0 से जीता और उसके बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी जीत अपने नाम करी.

वहीं इन 4 मैचों की बात करें तो इनमें 16 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इनमें से 7 उम्मीदों पर खरे उतरे वहीं 9 ऐसे रहे जिन्होंने निराश किया. इन 9 खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई भी चिंता में आ गई होगी.

कैसा रहा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस में बाज़ी मारी और बेहतरीन प्रदर्शन करते जीत अपने नाम की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को 349 रनों के बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया. वहीं इस 350 के लक्ष्य को चेज करने में न्यूजीलैंड की टीम फ्लॉप हुई और 12 रनों से मैच हार गई. इस सीरीज में श्रेयस अय्यर जिन्होंने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था वो नजर नहीं आए जिसके पीछे की वजह उनकी चोट है.

सूर्यकुमार का प्रदर्शन

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बात करें तो पिछले साल टी20 में अपना जलवा बिखेरते हुए सुर्खियों में आने वाले इस खिलाड़ी ने वनडे और टेस्ट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. इस साल यानी 2023 में सूर्यकुमार यादव ने 2 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 18 की औसत के साथ 35 रन ही जड़े हैं.

श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की इस सीरीज से बाहर हैं ऐसे में संभव है की इन्हें इस सीरीज के हर एक मैच में मौका मिलेगा. ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें बचे दो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रनों का अंबार लगाना होगा.

हार्दिक पांड्या का फॉर्म

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को हल में ही टी20 कप्तानी सौंपी गई है इसी के साथ उन्हें वनडे में उपकप्तानी भी दी गई है. लेकिन उनका वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन संतुष्ट करने लायक नहीं नजर आ रहा है. उन्होंने इस साल अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 26 की औसत के साथ उन्होंने 78 रन जड़े हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 2 विकेट लिए हैं.

मोहम्मद शमी का फॉर्म

भारतीय पेसर मोहम्मद शमी को साल 2023 में अब तक हर एक वनडे मैच का हिस्सा बनाया गया है. लेकिन इन मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उनके द्वारा 50 की औसत के साथ केवल 4 विकेट हासिल किए गए हैं. वहीं मोहम्मद शमी की प्रतिभा और उनके अब तक के बेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उनके द्वारा 4 मैचों में 13 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड है. अब ऐसे में उनके द्वारा इस तरह का प्रदर्शन काफी निराशाजनक है.

अक्षर पटेल का फॉर्म

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल की बात करें तो इनका भी फॉर्म और प्रदर्शन उस हिसाब का नहीं नजर आ रहा है जिसकी इनसे उम्मीद की जाती है. इन्होंने अब तक इस साल 3 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए केवल 32 रन बनाए हैं और वहीं गेंदबाजी करते हुए केवल 1 विकेट हासिल कर सके हैं.

वॉशिंगटन सुंदर का फॉर्म

भारतीय टीम के खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर के फॉर्म में सुधार जरूर हुआ है. मगर 2023 में अब तक वो 2 मैच खेल चुके हैं और इनमें उन्होंने केवल और केवल 12 रन बनाए हैं. ऐसे में इनके फॉर्म का ये सुधार इस साल कहीं नजर नहीं आ रहा है. वहीं बात करें इनकी गेंदबाजी की तो ये इस साल अब तक एक भी विकेट अपने नाम करने में सफल नहीं हुए हैं.

Tags: अक्षर पटेल, भारतीय टीम, मोहम्मद शमी, वनडे वर्ल्ड कप 2023, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या,