IND vs SL: मोहाली टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम करना चाहेंगी ये 3 बड़े काम, पारी से जीत दर्ज करने की ओर बढ़ गए हैं कदम

By Aditya tiwari On March 5th, 2022
भारतीय टीम

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम (INDIAN TEAM) मोहाली के पीसीए स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. जहाँ पर पहले 2 दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहे हैं. पहली पारी में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 574 रन बनाए. जिसके बाद टीम ने पारी घोषित कर दी. रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली है.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने 4 विकेट गंवाकर मात्र 108 रन बनाए. पहली पारी में वो अभी भी 466 रनों से पीछे हैं. अब मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम जीत की तरफ अपने कदम बढ़ाने का प्रयास करेगी. वहीं फॉलोऑन खिलाकर पारी से जीत दर्ज करना भी टीम की प्राथमिकता होगी. जिसके कारण हमने इस लेख में वो 3 बड़े काम बताए हैं, जिसे भारतीय टीम करने का प्रयास करेगी.

1. पहले सेशन में निकालने होंगे 3 बड़े विकेट

JASPRIT BUMRAH AND VIRAT KOHLI

तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) सबसे पहले सेट बल्लेबाज प्रथुम निंसका को पवेलियन भेजने का प्रयास करेगी. टी20 सीरीज में भी इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम को परेशान किया था. वहीं उनके साथ चरित असलंका बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से इन दोनों बल्लेबाजो ने कई बार अपनी टीम को मुसीबत से बाहर निकला है.

जिसके कारण ही जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) की जोड़ी शुरू के 1 घंटे में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना चाहेगी. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला का विकेट भी टीम के लिए बेहद अहम होने वाली है. अगर इन 3 बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाज पवेलियन भेजते हैं तो फिर मैच पूरी तरहसे भारत के पकड़ में होगा.

2. दूसरे सेशन में करना होगा ऑलआउट

INDIAN TEAM

निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करना अब ज्यादा मुश्किल हो गया है. भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के निचले क्रम के बल्लेबाजो ने भी जमकर परेशान किया था. ऐसे में अगर श्रीलंका के गेंदबाजो की गलती भारत ने दोहराई तो मुश्किल बढ़ जाएगी. ऐसे में दूसरा सेशन भारतीय गेंदबाजो को अपने नाम करना है. जिससे वो लंका की टीम को जल्दी ऑल आउट कर सके.

ऐसे में भारतीय टीम को बड़ी बढ़त मिल सकती है. निचले क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के लिए रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) और रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) का भूमिका बेहद अहम होने वाली है. बुमराह की गेंदबाजी भी श्रीलंका के निचले क्रम के बल्लेबाजों को बड़ी परेशानी में डाल सकती है.

3. फॉलोऑन देकर जीत की तरफ बढ़ाए कदम

INDIAN TEAM

मोहाली टेस्ट मैच में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) आसानी से 200 रनों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर सकती है. अगर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) को 200 रनों से ज्यादा की बढ़त मिली तो वो श्रीलंकाई टीम को आसानी से फॉलोऑन देने का फैसला कर सकते हैं. ऐसे नें अगर उन्हें फॉलोऑन भारत देती है तो उनके शुरूआती बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजना होगा.

अगर कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) और थिरिमने की जोड़ी जल्दी पवेलियन लौट गई तो उनकी टीम दबाव में आ जाएगी. वहीं तीसरा सेशन अगर भारतीय गेंदबाजों ने अपने नाम किया तो जीत पक्की हो जाएगी. वहीं सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने का मौका भी उनके पास होगा.

Tags: जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम, रविचंद्रन अश्विन,