भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी जिन्होंने नही किया मिले मौके का सही इस्तेमाल, खुद ही बर्बाद कर लिया अपना करियर

By Adeeba Siddiqui On December 17th, 2022
भारतीय टीम

भारतीय टीम: हर क्रिकेटर का सपना होता है देश के लिए नेशनल टीम में खेलना. कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपने इस सपने को पूरा करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी ये सपना सपना ही रह जाता है. इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिन्हें मौके तो मिलते हैं लेकिन मिले मौका का सही उपयोग करना इन खिलाड़ियों को नहीं आ पता है और इसी वजह से ये टीम में अपनी पकड़ नहीं बना पाते हैं.

भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी जिन्होंने नही किया मिले मौके का सही इस्तेमाल

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का है. वेंकटेश अय्यर को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण कई बार टीम में मौके मिले हैं, लेकिन वेंकटेश इन मौकों का सही उपयोग करने से चूक गए हैं. वेंकटेश अय्यर ने अब तक 9 टी20 मैच केहेक हैं और 2 वनडे, और दोनो ही फॉर्मेट में वेंकटेश को कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. न तो गेंदबाजी और न ही बल्लेबाजी किसी में भी वेंकटेश अय्यर का घातक फॉर्म देखने नहीं मिला है. यही वजह है की फिलहाल वेंकटेश अय्यर भारतीय टीम के बाहर हैं.

इस सूची में दूसरा नाम भारतीय खिलाड़ी शिवम दुबे का है. शिवम दुबे को भारतीय टीम जगह बेहद जल्दी मिली थी लेकिन उसी रफ्तार से को अब टीम से बाहर भी हो गए हैं. शिवम भी उन्हें खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने मिले मौके का सही उपयोग न करते हुए अपनी प्रतिभा का सही प्रदर्शन नहीं किया. शिवम दुबे के डेब्यू के वक्त हर किसी को उनके फॉर्म में प्रभावित किया था, लोगों ने तो उनकी तुलना युवराज सिंह से भी कर डाली थी.

लेकिन अब शिवम भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. शिवम दुबे ने अब तक अपने करियर में 21 वनडे मैच और 13 टी20 मैच खेले हैं और दोनो ही फॉर्मेटमे उनका प्रदर्शन कुछ खास प्रभावित नहीं रहा है.यही वजह है की साल 2020 के बाद से इन्हें भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच खेलना का अवसर नहीं प्राप्त हुआ है.

इस सूची में तीसरा नाम भारतीय टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर. विजय शंकर ने टीम में मिले मौके का सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया और खुद को साबित करने से चूक गए. उन्होंने न तो बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी में किफायती प्रदर्शन किया. उन्होंने अब तक भारत के लिए 12 वनडे खेले हैं वहीं 2 टी20 खेले हैं, और अब साल 2019 से अभी तक अपने मौके का इंतजार ही कर रहे हैं.

Tags: विजय शंकर, वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे,