टीम इंडिया के लिए ये 3 खिलाड़ी जो विराट कोहली के बाद बन सकते हैं अगले भारतीय मास्टर बल्लेबाज

By Shadab Ahmad On June 5th, 2022
टीम इंडिया के लिए ये 3 खिलाड़ी जो विराट कोहली के बाद बन सकते हैं अगले भारतीय मास्टर बल्लेबाज

टीम इंडिया (TEAM INDIA) के सनील गवास्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर और फिर विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा इंटरनेशनल क्रिकेट में मनवाया है। यह एक प्रकार से टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट को मास्टर बल्लेबाज देने की परंपरा बनाई है। अब  इस परंपरा को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। विराट कोहली  (VIRAT KOHLI) के बाद अभी तक कोई ऐसा बल्लेबाज मौजूदा टीम में नजर नहीं आ रहा है जो भविष्य में क्रिकेट के मास्टर बल्लेबाज के रुप में सामने आए।

अब यह आस युवा पीढ़ी है। आज हम आपको 3 ऐसे युवा खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं।

1- यश धुल

भारतीय अंडर 19 के कप्तान रहे यश धुल (YASH DULL) के अंदाज बिल्कुल विराट कोहली  (VIRAT KOHLI) जैसे है। यह दिल्ली के लिए खेलने के साथ सलामी बल्लेबाज भी है। विश्व कप अडंर 19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी फाइनल में 114 रन की पारी खेलकर इन्होंने खुद को साबित कर दिया था। यह मौजूदा समय में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं।

अब तक इनको मौका नहीं मिल पाया है। यह मौजूदा समय में बेंच पर बैठे हैं। हालांकि इनकी प्रतिभा एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कम नहीं है। अंडर 19 विश्वकप के अलावा यश धुल का घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रिकॉर्ड है। 12 वर्ष की उम्र में वो दिल्ली अंडर 19 के कप्तान बना दिए गए। इसके बाद वो वीनू माकड़ ट्रैफिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये।

अपनी टीम डीसीए के लिए कुल 5 मैचों खेल कर बेहतरीन 75.50 की इकोनॉमी में से ताबड़तोड़ 302 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान बने और भारत को अंडर 19 का विश्वकप जिता दिया। यह मौजूदा युवा वर्ग के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं। यह भविष्य में टीम इंडिया के मास्टर बल्लेबाज बनने की क्षमता रखते हैं।

2- प्रियम गर्ग

भारत की झोली में अंडर 19 का खिताब छटी बार जिताने वाले प्रियम गर्ग (PRIYAM GARG) भी सलामी बल्लेबाज हैं। यह किसी भी गेंदबाज की गेंद को मैदान के बाहर भेजने की क्षमता रखने के साथ क्रीज पर खड़े होकर बल्लेबाजी करने का हुनर भी रखते हैं। शायद यही वजह है कि यह घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं। मौजूदा समय में यह आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन खेल रहे हैं।

इनको सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस सीजन में इनको सिर्फ पिछले मैच में पहली बार मौका मिला, जिसमें प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों पर 42 रन की शानदार पारी खेली थी। फैंस का मानना है कि यह खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया का सलामी बल्लेबाज बनकर विराट कोहली(VIRAT KOHLI) जैसा मास्टर बल्लेबाज बन सकता है। 

3- एसके रशीद

शेख रशीद (SHAIKH RASHEED) ने अंडर 19 विश्वकप में कप्तान यश दुल के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रन पारी खेलकर लोगों के बीच में अपनी पैठ बनाई थी। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह खिलाड़ी  टीम इंडिया में शामिल होकर बल्लेबाजी में श्रेष्ठ क्रिकेटरों की तरह अपना नाम ऊंचा करेगा। शेख रशीद घरेलू क्रिकेट में शानदार फार्म में हैं।

वर्ष 2018 -19 की विजय मर्चेंट की अंडर 19 की ट्रॉफी में उन्होंने 6 मैचों में 674 रन बनाए। इसमें 3 शतक व 200 रन की नाबाद पारी भी शामिल है। वर्ष 2021-22 में वीनू मांकड़ अंडर 19 के 6 मैचों में 376 रन बनाए है। यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए भविष्य का विराट कोहली बन सकता है।

Tags: अंडर-19 भारतीय टीम, भारतीय क्रिकेट टीम,