3 खिलाड़ी जिनकी वापसी भारतीय टीम में अब है नामुमकिन, जल्दी कर लेना चाहिए संन्यास का फैसला

By Shadab Ahmad On May 18th, 2022
IND vs RSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगा मौका

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) आईपीएल 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में होने वाले टी 20 विश्वकप की तैयारियां में जुट जाएगी। टी 20 वर्ल्डकप (T 20 WORLD CUP) में जीत सुनिश्चित करने के लिए युवा खिलाड़ियों का चयन, टीम के स्थाई खिलाड़ियों की फिटनेस, स्थाई खिलाड़ियों के फार्म समेत कई तथ्यों को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया जाएगा। ऐसे में कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो कई वर्षों से बेहतर खेल का प्रदर्शन न कर पाने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। अब इनकी वापसी के भी आसार बहुत कम हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को संन्यास ले लेना चाहिए।

1- मुरली विजय

कभी भारतीय टीम का हिस्सा रहे मुरली विजय (MURLI VIJAY) पिछले 3 वर्षों से टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। पिछले वर्षों में इनका बल्ला लगातार खामोश रहा। यहां तक कि इनके खराब फार्म की वजह से इनको आईपीएल (IPL) में पिछले दो वर्षोा से अनसोल्ड पर हैं लेकिन अभी तक मुरली विजय ने संन्यास की घोषणा नहीं की है।

फैंस का मानाना है कि अब इस खिलाड़ी को संन्यास ले लेना चाहिए। इनकी उम्र अब 38 के करीब हो गई है। अब इनकी आईपीएल (IPL) समेत भारतीय टीम (INDIAN TEAM)में  वापसी काफी मुश्किल है। मुरली विजय ने आईपीएल के 106 मैचों में 2619 रन बनाए हैं।

2- विजय शंकर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विजय शंकर (VIJAY SHANKAR) को गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 1.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। बैटिंग आलराउंडर इस खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 मैचों में मौका दिया लेकिन यह हर बार टीम को संकट से उभारने के बजाए खुद ही टीम पर बोझ बन गए।

अपने 4 मैचों में विजय शंकर (VIJAY SHANKAR) ने मात्र 63 रन बनाए हैं। ऐसे में फैंस का मानना है कि अब विजय शंकर का बल्ला चलने वाला नहीं है। इनको अब क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए। कारण यह है कि अब युवा प्रतिभाओं के आगे इन खिलाड़ियों को चांस मिलने वाला नहीं है। ऐसे में संन्यास की एक मात्र विकल्प है। 

3- इंशात शर्मा

कभी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए मैचों को पटलने की ताकत रखने वाले इंशात शर्मा (ISHANT SHARMA) अब क्रिकेट के मैदान से गायब हो चुके हैं। इस सीजन में वो अनसोल्ड पर रहे थे। पिछले साल वो भारतीय टीम से भी हटा दिए गए थे। इससे पहले वर्ष 2013 में टी 20 व वर्ष 2016 में वनडे मैचों से हटाया जा चुका है लेकिन अभी तक इंशात शर्मा ने अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है।

शायद यह आज भी वापसी की आस लगाए बैठे हैं। फैंस का मानना है कि अब इस खिलाड़ी को संन्यास ले लेना चाहिए। इनकी वापसी के आसार न के बराबर हैं। अब इस खिलाड़ी की गेंदबाजी में पहली जैसी धार नहीं रही है।

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, मुरली विजय, विजय शंकर,