IND VS SA: 3 खिलाड़ी जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पहली बार मौका दे सकते हैं चयनकर्ता, आईपीएल में दिखा जलवा

By Shadab Ahmad On May 19th, 2022
IND VS SA: 3 खिलाड़ी जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पहली बार मौका दे सकते हैं चयनकर्ता, आईपीएल में दिखा जलवा

भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND VS SA) टी 20 सीरीज  का आगाज 9 जून से होने जा रहा है। यह सीरीज 19 जून तक 5 टी 20 मैच खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्तओं ने अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में रीजा हेंड्रिक्स और एनरिक नोर्टजे की वापसी हुई है। इसके बाद फैंस अब भारतीय टीम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसकी वजह यह है कि श्रीलंका (SRILANKA) दौरे के दौरान खेले गई खिलाड़ी का टीम से हटना लगभग तय है। साथ ही कुछ नए युवा चेहरों को टीम में स्थान मिल सकता हैं। हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताने जा रहे हैं जो IND VS SA के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

1- राहुल त्रिपाठी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) का प्रदर्शन शानदार रहा है। वे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के अधिकांश खराब मौकों पर खड़े रहे। इस सीजन में अब तक वो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस सीजन में 13 मैचों में 393 रन बनाए हैं।

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के बाद भी उनका स्ट्राइक रेट 161 से अधिक का है। ऐसे में यह बल्लेबाज मध्यक्रम को संभालने के साथ फिनिशर का रोल अदा करने में सक्षम है। यह माना जा रहा है कि IND VS SA सीरीज के दौरान इस खिलाड़ी को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

2- उमरान मलिक

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में गुजरात टाइंट्स (GT) टीम के बाद अगर कोई सबसे चर्चित रहा तो वो उमरान मलिक (UMRAN MALAIK) हैं। यह आईपीएल 2022 में स्पीड स्टार के रूप में उभरे हैं। इस सीजन में उनकी गेंदबाजी में स्पीड के लाइन लेंथ में भी सुधार आया है। इस युवा क्रिकेटर की सभी पूर्व खिलाड़यों ने तारीफ की है।

कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने इस युवा खिलाड़ी को तुरंत नीली जर्सी पहनाकर मैदान में उताने की बात कही है। इसके उमरान मलिक का भारतीय टीम का हिस्सा बनना लगभग तय बताया जा रहा है। भारतीय टीम अपने टी 20 विश्व कप के टीम चयन के लिए इस युवा खिलाड़ी को IND VS SA सीरीज के दौरान मौका दे सकती है।

3- अर्शदीप सिंह

भारतीय टीम में मौजूदा समय में एक अच्छे बायें हाथ के गेंदबाज की जरूरत है। जहीर खान (ZAHEER KHAN) के संन्यास के बात अब तक भारतीय टीम को कोई अच्छा गेंदबाज नहीं मिला है। इसके लिए कई बार कई गेंदबाजों को भारतीय टीम ने आजमाया है लेकिन इस उम्मीदों पर कोई खरा नहीं उतरा है।

भारतीय टीम को अपने तेज गेंदबाजी में विवधता लाने के लिए जसप्रीत बुमराह (JASPREET BUMRAH) के साथ एक लेफ्ट हैंड गेंदबाज की जरूरत हैं जो रन रोकने के साथ विकेट को निकालने में सक्षम हो। इस प्रकार के हालत में पंजाब किंग्स के युवा तेजबाद अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) बिल्कुल फिट बैठते हैं। टी 20 विश्वकप की तैयारियों के मद्देनजर इस युवा गेंदबाज को IND VS SA सीरीज के दौरान मौका मिल सकता है।

Tags: अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल त्रिपाठी, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम,