3 भारतीय गेंदबाज जिनके शानदार प्रदर्शन का बज रहा हैं डंका, अब जल्द कर सकते हैं दिग्गज अनिल कुंबले के 10 विकटों की बराबरी

By Aditya tiwari On September 8th, 2022
3 भारतीय गेंदबाज जिनके शानदार प्रदर्शन का बज रहा हैं डंका, अब जल्द कर सकते हैं दिग्गज अनिल कुंबले के 10 विकटों की बराबरी

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले (ANIL KUMBLE) ने जब साल 1999 में पाकिस्तान (PAKISTAN) के खिलाफ जब एक ही पारी में 10 विकेट झटके थे तब यह शायद ही किसी ने भी  सोचा होगा की कोई खिलाड़ी कभी इस रिकॉर्ड की बराबरी कर पायेगा लेकिन पिछले कुछ सालो में कुछ ऐसे  भारतीय खिलाड़ी दिखे है जिनकी आक्रामक गेंदबाजी को देखते हुए लगता है की वह जल्द ही इस रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे.

आपको बता दे की जंबो कहे जाने वाले अनिल कुंबले (ANIL KUMBLE)  ने यह कारनामा 22 साल पहले  दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान जो अभी अरूण जेटली स्टेडियम हैं, यहां पाकिस्तान के खिलाफ किया था लेकिन आज 22 साल बाद ऐसा माना जा रहा है की इस रिकॉर्ड की बराबरी जल्दी ही कोई कर सकता हैं.  तो आइए जानते है की वो  कौन 3 खिलाडी है जो  कर सकते है एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले(ANIL KUMBLE) जैसे दिग्गज खिलाडी की बराबरी.

1. जसप्रीत बुमराह(JASPRIT BUMRAH)

 

आईपीएल(IPL) से अपनी पारी को शुरू करने वाले योर्कर किंग जसप्रीत बुमराह(JASPRIT BUMRAH) ने भारतीय टीम में अपनी एक खास जगह बनाई है अपनी टीम के लिए वह अच्छी और घातक गेंदबाजी करते हुए नज़र आते है.और शुरुआत से हे टीम को  विकेट निकल कर भी देते है.उनकी सटीक योर्कर गेंदे बल्लेबाजों को ज्यादा देर पिच पर टिकने नही देती है.

उनकी ऐसी बेहतरीन गेंदबाजी को देख कर लगता है की वह जल्द ही एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले (ANIL KUMBLE) जैसे दिग्गज खिलाड़ी की बराबरी कर पाएंगे.

अगर बात करे उनके भारतीय टीम के प्रदर्शन की  तो बुमराह ने टीम के लिए 30 टेस्ट मैच में 22.00 के औसत से 130 विकेट चटकाए हैं. जबकि उन्होंने 72 एकदिवसीय मैचों में 121 विकेट हासिल किये हैं. बुमराह ने 58 टी20 मैच में 19.5 के औसत से 69 विकेट भी हासिल किये हैं. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से पता चलता की वह जल्द ही अनिल कुंबले(ANIL KUMBLE) के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है.

2. रविचंद्रन अश्विन(RAVICHANDRA ASHWIN)

 

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRA ASHWIN) प्रबल दावेदार खिलाड़ी माने जाते  है एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले (ANIL KUMBLE)  के  रिकॉर्ड की बराबरी करने में. अश्विन अपनी  पहली  ही गेंद से  विकेट निकालने का दम रखते है.आपको बता दे की अश्विन  पहले भी  एक पारी में 7 विकेट अपने नाम कर चुके है.

अश्विन ने भारत की और से 86 टेस्ट मैच में 24.13 के औसत से 442 विकेट चटकाए हैं. जबकि उन्होंने 113 एकदिवसीय मैचों मे 151 विकेट हासिल किये हैं. और वही  उन्होंने  54 टी20 मैचों में 21.28 के ओसत से  64 विकेट अपने नाम किये  हैं जिससे देख कर लगता है की वह जल्द ही बराबरी कर सकते अनिल कुंबले(ANIL KUMBLE) के रिकॉर्ड की.

3. मोहम्मद शमी(MOHAMMAD SHAMI)

 

भारतीय टीम के तेज़ और आक्रमक गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (MOHAMMAD SHAMI)अपनी तेज़ गेंदबाजी से टीम को शुरुआत से ही विकेट निकाल कर देते है.अपनी तेज़ गति गेंदों से शमी अच्छे से अच्छे बल्लेबाज़ को संभलने का मौका नही देते है.मोहम्मद शमी (MOHAMMAD SHAMI) विदेशी सरजमीं पर और ज्यादा आक्रमक गेंदबाज के तौर पर साबित होते हुए दिखते हैं.आपको बता दे की शमी पहले भी एक मैच में 9 विकेट ले चुके है और आगे भी लगता है की वह अनिल कुंबले(ANIL KUMBLE) के 10 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है.

शमी ने इंडिया (INDIA) टीम से खेलते हुए  60 टेस्ट मैचों में 27.1 के औसत से 216 विकेट अपने नाम किये  हैं. जबकि उन्होंने 82 एकदिवसीय मैचों मे 152  विकेट हासिल किये हैं. और वही  उन्होंने  17 टी20 मैचों में 31.6 के ओसत से  18 विकेट भी लिए  हैं. शमी के ऐसे बेहतरीन प्रदर्शन को देख कर हर कोई कहे रहा है की वह जल्द ही अनिल कुंबले (ANIL KUMBLE ) के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है.

 

 

Tags: अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन,