यह 4 खिलाड़ी आखिरी मैच में बने ‘मैन ऑफ द मैच’ लेकिन फिर भी भारतीय टीम से कर दिए गए बाहर

By Shadab Ahmad On May 10th, 2022
यह 4 खिलाड़ी आखिरी मैच में बने 'मैन ऑफ द मैच' लेकिन फिर भी भारतीय टीम से कर दिए गए बाहर

क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम के 4 ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने आखिरी मैच में मैन आफ द मैच का खिताब जीता लेकिन वो इसके बाद कभी टीम में वापस नहीं आए। कारण कुछ भी रहा हो लेकिन यह खिलाड़ियोंं के साथ अन्याय ही माना जाएगा। आज हम आपको इस लेख में उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी बताएंगें कि वो खिलाड़ी कौन कौन से हैं और किस तरह मैन ऑफ द मैच बनकर भी टीम इंडिया में वापस नहीं आ पाए।

सुब्रमणयम बद्रीनाथ

आईपीएल 2011 (IPL 2011) में सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (SUBRAMANIYAM BADRINATH) ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसकी बदौलत उनको भारतीय टीम में स्थान मिला था। आईपीएल (IPL) के ठीक बाद टीम इंडिया को वेस्टंइडीज का दौरा करना था। टीम इंडिया के साथ बद्रीनाथ सुब्रमण्यम भी गए थे लेकिन उनको टेस्ट मैचों में न खिलाकर एकमात्र टी 20 मैच में उनको मौका दिया गया था।

बद्रीनाथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 37 गेंद पर शानदार 43 रन बनाए थे। भारतीय टीम यह मैच 16 रन से जीत गई थी और बद्रीनाथ सुब्रमण्यम (SUBRAMANIYAM BADRINATH) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था लेकिन यह मैच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के आखिरी मैच साबित हुआ और इसके बाद वो कभी भारतीय टीम में वापस नहीं आ सके।

प्रज्ञान ओझा

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ जैसा किस्सा प्रज्ञान (PRAGYAN OJHA) ओझा का भी है। सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKER) का आखिरी टेस्ट मैच उनका भी आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ। इसके मैच के बाद उनकी वापसी भारतीय टीम में नहीं हो सकी। प्रज्ञान ओझा (PRAGYAN OJHA) ने वर्ष 2013 में भारत के दौरे पर आई वेस्टइंडीज (WESTINDIES) की टीम के विरूद्ध अपना आखिरी मैच खेला था।

इसमें उन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए थे। इसके लिए उनको मैच ऑफ द मैच चुना गया था। प्रज्ञान ओझा  (PRAGYAN OJHA)ने पहली पारी में 40 रन देकर 5 विकेट व दूसरी पारी में 49 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस मैच के बाद प्रज्ञान ओझा कभी भारतीय टीम में दिखाई नहीं दिए।

अमित मिश्रा

वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरे का अंतिम वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था। आखिरी वनडे में अमित मिश्रा (AMIT MISHRA) ने शानदार गेंदबाजी की थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 269 बनाए थे, जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 79 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसमें अमित मिश्रा (AMIT MISHRA) ने 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इन में मैच में उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था लेकिन इस मैच के बाद आज तक उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो सकी।

इरफान पठान

भारतीय टीम के पेसर गेंदबाज इरफान पठान (IRFAN PATHAN ) ने भी अपने आखिरी मैच में मैन आफ द मैच बने थे। उन्होंने बल्ले के गेंद से आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। अपने आखिरी मैच में श्रीलंक (SRILANKA) के खिलाफ उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद पर 29 रन की पारी खेली थी। इसके टीम का स्कोर 294 पहुंच गया था। बाद में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंंने 61 रन देकर 5 विकेट लिए थे। भारतीय टीम यह मैच 20 रन से जीत गई थी।

Tags: अमित मिश्रा, इरफ़ान पठान, प्रज्ञान ओझा, भारतीय क्रिकेट टीम,