आयरलैंड के खिलाफ ये 3 खिलाड़ी पेश कर रहे हैं भारतीय टीम के कप्तानी की दावेदारी, रोहित शर्मा और राहुल होंगे रेस से बाहर

By Shadab Ahmad On May 29th, 2022
आयरलैंड के खिलाफ ये 3 खिलाड़ी पेश कर रहे हैं भारतीय टीम के कप्तानी की दावेदारी, रोहित शर्मा और राहुल होंगे रेस से बाहर

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की घोषणा जल्द हो सकती है। टीम में आईपीएल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा चेहरों को भी अवसर मिल सकता है। इसके साथ कुछ चौंकाने वाली बात भी सामने आ सकती है। इसमें सबसे अहम यह है कि आयरलैंड दौरे के लिए नए कप्तान की घोषणा हो सकती है।

इसमें कई नामों पर मंथन जारी है। नया कप्तान बनाने की वजह यह है कि भारतीय टी 20 मैच के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) आयरलैंड मैच के दौरान इंग्लैंड सीरीज में बिजी होगें। आज हम इस लेख में 3 उन कप्तानों के नामों पर चर्चा करेंगे जो आयरलैंड के खिलाफ कप्तान बनाए जा सकते हैं।

1-हार्दिक पांडया

हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) की चोट के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी हो चुकी है। वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 5 टी 20 मैचों में खेलेंगे। यह सीरीज 9 जून से शुरु होकर 19 जून तक चलेगी। इसके बाद 26 जून से आयरलैंड दौरे के लिए केएल राहुल की अनुपस्थिति में नया कप्तान बनाया जाएगा। इसमें हार्दिक पांडया सबसे अहम हो सकते हैं। आईपीएल (IPL) में बेहतरीन कप्तानी करने के कारण इनको यह अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके टीम के स्थाई खिलाड़ियों में यह सीनियर खिलाड़ी भी है। इनमें सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता और टीम प्रबंधन का गुर भी मालूम है। यह आयरलैंड के खिलाफ होने वाले 2 मैचों में सफल कप्तान साबित हो सकते हैं।

संजू सैमसन

 

आईपीएल (IPL) व घरेलू क्रिकेट में संजू सैमसन (SNJU SAMSON) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। यह मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान भी हैं। पिछले श्रीलंका के दौरे के दौरान इनको भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन इस बार इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में यह भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का हिस्सा नहीं हैं। माना जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ इनको टीम में जगह मिल सकती है। घरेलू क्रिकेट में लंबी समय से कप्तानी करने के कारण इनको अनुभव व क्रिकेट के बीरीकियों की जानकारी भी है। यह बतौर कप्तान टीम को जिताने में सक्षम हो सकते हैं। 

 दिनेश कार्तिक

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से बतौर फिनिशर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आने वाले दिनेश कर्तिक (DINESH KARTIK) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह भारत के पूर्व विकेटकीपर हैं। यह पिछले 3 वर्षों से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन इस बार उनकी वापसी हुई है। इनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव है। साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ियों से यह सीनियर भी हैं। माना यह जा रहा है कि इनको भी आयरलैंड दौरे के दौरान बतौर कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। बेहतर अनुभव होने के कारण यह टीम को आयरलैंड के खिलाफ जिताने की क्षमता रखते हैं।

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, संजू सैमसन, हार्दिक पांडया,