मिताली राज के रिटायरमेंट लेने के कुछ ही देर बाद BCCI ने हरमनप्रीत कौर को सौंपी नई जिम्मेदारी, बनी तीनो फॉर्मेट की कप्तान

By Akash Ranjan On June 8th, 2022
मिताली राज के रिटायरमेंट लेने के कुछ ही देर बाद BCCI ने हरमनप्रीत कौर को सौंपी नई जिम्मेदारी, बनी तीनो फॉर्मेट की कप्तान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Womens Team) की दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने बुद्धवार को अपने 23 साल के क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। मिताली राज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट से से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनकी जगह अब टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। मिताली राज के संन्यास लेने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें (Harmanpreet Kaur) भारत की महिला एकदिवसीय कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई (BCCI) ने दी है।

हरमनप्रीत कौर को बनाया गया कप्तान

चयन समिति ने वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को ही योग्य माना है और उन्हें कप्तानी सौंपी है, जो काफी समय से भारत की महिला टी20 टीम की कप्तानी करती आ रही हैं। इसके अलावा वे जरूरत पड़ने पर या मिताली राज की अनुपस्थिति में वनडे टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। यही कारण है कि इस अनुभवी बल्लेबाज को वनडे टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। दोनों टीमों की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को बनाया गया है।

मिताली राज के जाने के बाद श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)) ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Womens Team) का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को जगह नहीं दी गई। झूलन न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ थीं। भारतीय महिला टीम 23 जून से तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज दांबुला और कैंडी में खेलेगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा 23 जून से 7 जुलाई तक चलेगा। पहला मैच 23 जून को दांबुला में खेला जाएगा, जो कि टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। इसी सीरीज का दूसरा मैच 25 जून को तीसरा मैच 27 जून को इसी मैदान पर आयोजित होगा। वहीं, वनडे सीरीज कैंडी में खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 1 जुलाई, दूसरा मैच 4 जुलाई और तीसरा मैच 7 जुलाई को आयोजित होगा।

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिगेज, राधा यादव।

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल।

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर,