सबसे महंगी कार रखने वाले इंडिया टीम के ये 5 खिलाड़ी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

By Aditya tiwari On June 19th, 2022
सबसे महंगी कार रखने वाले इंडिया टीम के ये 5 खिलाड़ी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

 दुनिया  का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कहा जाने वाला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के खिलाड़ियों के पास ज्यादा शोहरत होना तो लाजमी  है. जिसके चलते इंडिया (INDIA) टीम के खिलाड़ियों के पास पैसों की कोई कमी नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का आलीशान बंगला देख ले या फिर उनकी महंगी गाड़ियां ये सब देख कर आपके होश उड़ जायंगे. आज हम आपको अपने इस  लेख के जरिये बतायेंगे की ऐसे कौन से 5 इंडिया  (INDIA) टीम के खिलाडी है जिनके घर के  गैराज में खड़ी है करोड़ों की गाड़िया.

1. युवराज सिंह(YUVRAJ SINGH)

युवराज सिंह

क्रिकेट जगत में एक ही ओवर में 6 छक्के मारने वाले इंडिया (INDIA) टीम के खिलाडी युवराज सिंह (YUVRAJ SINGH) अपने आक्रमक खेल के साथ-साथ अपने राजाओ जैसे ठाठ-बाट रखने के लिए भी जाने जाते है. युवराज ने एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की है और हाल ही में पिता बने हैं. युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया कि उनके घर नन्हा मेहमान आया  है.

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले इंडिया(INDIA) टीम के खिलाड़ी युवराज को कारों का अच्छा खासा शौक है. उनके गैराज में कारों की लंबी चौड़ी लिस्ट है आपको बता दें की युवराज के पास BMW X6M, BMW M3 Convertible, BMW M5 E60, Audi Q5, Bentley Flying Spur और Lamborghini Murcielago जैसी करोड़ों रुपये की कीमती गाड़िया मौजूद है.

2. महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI)

महेंद्र सिंह धोनी

गाड़ियों के कलेक्शन के मामले में इंडिया (INDIA) टीम के पूर्व कप्तान और देश को कई मौकों पर विश्व कप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI) का नाम सबसे उपर आता है. वैसे तो धोनी का बाइक्स को लकेर प्यार पूरी दुनिया जानती है. लेकिन उनके गराज में बाइक्स के साथ-साथ जबरदस्त कारों का भी कलेक्शन है।

आपको बता दे की इंडिया (INDIA) टीम के खिलाड़ी धोनी की पत्नी साक्षी अपने रांची स्थित फार्महाउस में धोनी के कार कलेक्शन में जुड़ रहे नए नामों के बारे में सोशल मीडिया पर  बताती रहती हैं. धोनी के पास Audi Q7, Mitsubishi Pajero SFX, Land Rover Freelander 2, Ferrari 599 GTO और Jeep Grand Cherokee Trackhawk जैसी कार्स का कलेक्शन है. इन सब महंगी गाड़ियां के अलावा धोनी Hummer H2 के भी मालिक है.

3. हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA)

हार्दिक पंडया

इंडिया (INDIA) टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDAYA) अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर बहुत पोपुलर हैं. उनके फैन्स उनके कपड़ो के तो कायल है ऐसे में वह उनके लिए हुए गेटअप को फॉलो भी करते है. हार्दिक का बचपन मुश्किलों में बीता है लेकिन आज अपने खेल के जरिए उन्होंने बेशुमार दौलत कमाई है जिसकी वजह से उनकी लाइफस्टाइल किसी राजा से कम नहीं है.

इंडिया (INDIA) टीम के खिलाड़ी हार्दिक के गैराज में Toyota Etios, Jeep Compass, Audi A6, Range Rover Vogue, Jeep और Porsche Cayenne इसके अलावा वह हाल ही में लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन ईवो नाम गाड़ी के भी मालिक बने है. आपको बता दे की इस गाड़ी की कीमत  लगभग 3.73 करोड़ रुपये है.

4. विराट कोहली (VIRAT KOHLI)

विराट कोहली

इंडिया (INDIA) टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं विराट ने अपने शानदार करियर में भारत के लिए  कई अहम पारियां खेली हैं. हालांकि कोहली के बल्ले से काफी वक्त से शतक नहीं निकला है और इस साल के आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नही रहा.

टीम इंडिया के खिलाड़ी कोहली दुनिया के सबसे रईस क्रिकेटर माने जाते है कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी के साथ मुंबई के वर्ली में एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहे हैं जिसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपये है. और वही अगर उनकी कारों की बात करें तो उनके पास Audi Q8, Land Rover Vogue, R8 V10 Plus, R8LMX, Audi RS5, Bentley Flying Spur और Bentley Continental GT है.

5. सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR)

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट जगत में भगवान माने जाने वाले इंडिया (INDIA) टीम के पूर्व बल्लेबाज़ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर(SACHIN TENDULKAR) की भी लाइफस्टाइल किसी किंग से कम नही है. सचिन की कार जर्नी मारुति 800 से शुरू हुई थी और अब उनके गैराज में करोड़ों की कीमत वाली गाडियों की लाइन लगी है.

अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजो के छक्के छुड़ाने वाले इंडिया (INDIA) टीम के खिलाड़ी सचिन के पास  BMW 750Li M Sport, BMW X5M 50d, BMW M5, BMW M6 Gran Coupe, Nissan GT-R, Mercedes-Benz C36 AMG जैसी महंगी गाड़िया है.

Tags: इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली, हार्दिक पांडया,