टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के भाई जल्द ही कर सकते हैं भारतीय टीम में डेब्यू, नंबर 2 का खिलाड़ी है अपने भाई से बेहतर

By Aditya tiwari On June 25th, 2022
टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के भाई जल्द ही कर सकते हैं भारतीय टीम में डेब्यू, नंबर 2 का खिलाड़ी है अपने भाई से बेहतर

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे परिवारवाद (NEPOTISM) देखने को आज तक नही मिला खिलाड़ियों के अच्छे खेल को देख कर ही उन्हें टीम में जगह मिलती है.हालाकि हमने एक ही परिवार के लड़को को इंडिया टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए कई बार देखा है.जैसे इरफ़ान पठान और युसुफ पठान, हार्दिक पंडया और कुनाल पंडया जैसी भाइयों की जोड़ी इंडिया टीम के लिए खेल चुकी है.

एक ही परिवार से दो भाइयों का अपने देश की टीम से खेलना देश और परिवार दोनों के लिए गर्व की बात होती है.आपको बता दें की आने वाले दिनों में भी हमें कुछ ऐसी ही भाइयों की जोड़ी इंडिया टीम में खेलते हुए दिख सकती है. जी हाँ इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के भाई भी कर सकते हैं.इंडिया टीम के लिए डेब्यू.

1.मोहम्मद कैफ़

मोहम्मद कैफ

इंडिया टीम के लिए तेज़ गेंदबाजी करने वाले दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (MOHAMMAD SHAMI) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई मैच जीत कर दिए हैं और अब उनके भाई मोहम्मद कैफ (MOHAMMAD KAIF) भी इंडिया टीम के लिए बतौर बल्लेबाज़ खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. बता दें की 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ कैफ को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के लिए बंगाल की टीम में चुना गया है.और अगर उनका प्रदर्शन सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में अच्छा रहा तो उनको भी हम जल्द ही उनके भाई के साथ भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देख सकेंगे.

2.राहुल चाहर

राहुल चाहर

आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) इंडिया टीम के लिए 3 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.और अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है की दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) को भी भारतीय टीम से वनडे मैच खेलते हुए देखा जा सकता है.

आपको बता दें की साल 2016 में राजस्थान से अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले लेग स्पिनर गेंदबाज़ राहुल भारतीय टीम के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और आईपीएल में भी उनका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. जिसके चलते राहुल इंडिया टीम से वनडे मैच खेलते हुए जल्द ही दिख सकते हैं.

3.रोहित रायडू

रोहित रायडू

भारतीय टीम के लिए  55 वनडे और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकने वाले खिलाड़ी अंबाती रायडू(AMBATI RAYADU) ने इंडिया टीम के लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं.रायडू का प्रदर्शन आईपीएल में भी अच्छा रहा है.और अब ऐसी कयास लगाई जा रही है की रायडू के छोटे भाई रोहित रायडू(ROHIT RAYADU) भी ॉभारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं.

आपको बता दें की रोहित ने अब तक हैदराबाद के लिए खेलते हुए फर्स्ट-क्लास (FC) में अपने 9 मुकाबलों में 446 रन बनाये हैं तो वही लिस्ट-ए (LA) में 22 मैचों में 815 रन उनके बल्ले से आये हैं. इसके साथ उन्होंने 6 घरेलू टी-20 मैच भी खेले हैं.

Tags: अंबाती रायडू, दीपक चाहर, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, रोहित रायडू,