T20 विश्व कप 2022 से पहले ही आमने सामने होंगे ‘भारत-पाकिस्तान’, एक बार नहीं बल्कि 2 बार होगा सामना, जानें पूरा शेड्यूल

By Satyodaya On September 21st, 2022
T20 विश्व कप 2022 से पहले ही आमने सामने होंगे ‘भारत-पाकिस्तान’, एक बार नहीं बल्कि 2 बार होगा सामना, जानें पूरा शेड्यूल

एशिया कप में भारत पाकिस्तान दो बार आमने सामने आया, लेकिन क्रिकेट के फैंस का मन उतने में नहीं भरा। अब दोनों टीमें आने वाले महीने में फिर से T20 वर्ल्ड कप में आमने सामने आएंगी। वैसे तो वर्ल्ड कप के मुकाबले में अभी बहुत समय है लेकिन उसके पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से 1 मैच होने वाला है। इस बार फिर से दोनों देशों की टीमें एक दूसरे से टकराएंगे और एक बार फिर फैंस के लिए बढ़िया रोमांच और उत्साह देखने का मौका आने वाला है।

7 अक्टूबर को यह मौका आएगा जब टीम इंडिया जोकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम है वह महिला एशिया कप में पाकिस्तान के सामने खड़ी होगी।

महिला एशिया कप की शुरुआत

पुरुषों का एशिया कप खत्म हो चुका है अब बारी महिला के एशिया कप की है जो कि अगले महीने बांग्लादेश में होने वाला है। महिला एशिया कप के 18वें में संस्करण में टोटल 7 टीमें भाग लेंगी और 1 अक्टूबर के 15 अक्टूबर के बीच में फाइनल के साथ टोटल 24 मैच होंगे। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने बीते सितंबर को टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की।

उन्होंने बोला कि टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा। इसका मतलब है हर टीम बाकी सभी छह टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी, जिसके बाद सबसे ज्यादा पॉइंट करने वाली शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए पहुंचेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को है यह सारे मैच बांग्लादेश के खेल सिलहट के दो मैदानों में होंगे, जिसमें पाकिस्तान, भारत, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड, मलेशिया की टीमें शामिल हैं।

कब होगा भारत पाकिस्तान का मैच?

6 बार की चैंपियन टीम इंडिया पहले ही दिन 1 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी, जिसके बाद सबकी निगाहें 7 अक्टूबर के दिन रहेंगी। जब भारत और पाकिस्तान के लड़ाई होगी। दोनों टीमें कामनवेल्थ गेम्स के बाद पहली बार सामने आ रही है। उस मैच में भारत में आसानी से जीत हासिल की थी और एक बार भी भारत को जीत का दावेदार है।

यह रहा पूरा शेड्यूल

1 अक्टूबर को भारत बनाम श्रीलंका (भारत के सभी मैच 2 बजे IST), 3 अक्टूबर को भारत बनाम मलेशिया 4 अक्टूबर को भारत बनाम यूएई 7 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान 8 अक्टूबर को भारत बनाम बांग्लादेश 10 अक्टूबर को भारत बनाम थाईलैंड।

इसे भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया की रणनीति का हुआ खुलासा! टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत दौरे में इस वजह से इन 4 मैच विनर को नहीं किया गया शामिल

Tags: एशिया कप 2022, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, महिला क्रिकेट, हरमनप्रीत कौर,