IND vs ENG: भारतीय टीम और इंग्लैंड के फाइनल मुकाबले में बने कुल 25 बड़े रिकॉर्ड, ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास

By Twinkle Chaturvedi On July 5th, 2022
IND vs ENG: भारतीय टीम और इंग्लैंड के फाइनल मुकाबले में बने कुल 25 बड़े रिकॉर्ड, ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास

भारतीय टीम (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच पिछले साल खेली गयी टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच आज 1 जुलाई से एजेब्सटन (EDGBASTON) में खेला जा रहा था। आज 5 जुलाई को इस टेस्ट मैच का पांचवा और फाइनल दिन चल रहा था। भारतीय टीम द्वारा रखे गए 378 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने आसानी से प्राप्त करते हुए 7 विकटों से जीत प्राप्त कर ली हैं। दोनों ही टीमों के बीच यह सीरीज 2-2 के बराबरी पर खत्म हुई हैं।

पहली पारी में ऋषभ पंत (RISHABH PANT) और रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) के शतकीय पारी से भारतीय टीम ने 416 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 के स्कोर पर ऑलआऊट हो गई थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम के ऊपर पूरी तरीके से भारी पड़ती दिखी। पहले भारतीय टीम 245 के स्कोर पर दूसरी पारी में ऑलआऊट हो गयी। फिर इंग्लैंड ने जो रूट (JOE ROOT) और जॉनी बेयस्टो (JOHNY BAIRSTOW) की शतकीय पारी से आसानी से प्राप्त करते हुए 7 विकटों से जीत प्राप्त कर ली।

दोनों टीमों के बीच सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बनें। आइए आपको बताते हैं उन सारे रिकॉर्ड्स के बारे में-

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड

Image

पहला दिन के रिकॉर्ड

1. चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन द्वारा सबसे ज्यादा 12 बार आऊट होने वाले बल्लेबाज बने।

2. ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में दो हजार रनों का आंकड़ा पूरा किया।

3. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में दो टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत शामिल हुए।

4. ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए हुई 222 रन की साझेदारी ने साल 1997 में केपटाऊन में हुए सचिन तेंदुलकर और अजहरूद्दीन के बीच हुई साझेदारी की बराबरी की।

5. एशिया से बाहर भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले ऋषभ पंत तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। ऋषभ ने 89 गेंदों में टेस्ट शतक पूरा किया था।

दूसरे दिन के रिकॉर्ड

1. पहले विकेट गंवाने के बाद भारत के लिए 400+ स्कोर

453 (835) बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2013

451 (925) बनाम वेस्टइंडीज चेन्नई 1983

416 (985) बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022

2. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 1 ओवर में लुटाए 35 रन। टेस्ट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर

35 रन- जसप्रीत बुमराह बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड, बर्मिंघम 2022*

28 रन- ब्रायन लारा बनाम केवि पीटरसन, जोहान्सबर्ग 2003

28 रन- जॉर्ज बेली बनाम जेम्स एंडरसन, पर्थ 2013

28- केशव महाराज बनाम जो रूट, पोर्ट एलिजाबेथ, 2020

3. भारतीय टीम के लिए एक ही पारी में 100 रन बनाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज

एस रमेश (110) और सौरव गांगुली (125) बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबद 1999

सौरव गांगुली (239) और युवराज सिंह (169) बनाम पाकिस्तान बैंगलोर 2007

ऋषभ पंत (146) और रविंद्र जडेजा (104) बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022*

4. नंबर-7 और नीचे क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए एक कैलेंडर वर्ष में दो टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

1986 कपिल देव

2009 महेंद्र सिंह धोनी

2010 हरभजन सिंह

2022 रविंद्र जडेजा*

5. 39 साल की उम्र में ज्योफ चुब के बाद एक टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बने।

6. नंबर-10 या 11 पर बल्लेबाजी करते हुए एक टेस्ट मैच में कप्तान द्वारा सर्वेच्च स्कोर

31- जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड 2022*

28- बॉब विलिस बनाम पाकिस्तान 1982

28- बॉब विलिस बनाम भारत 1982

28- एस वेंकटराघवन बनाम इंग्लैंड 1979

तीसरे दिन के रिकॉर्ड

1. जॉनी बेयस्टो साल 2022 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

2. 2012 में पांच शतक लगाने वाले माइकल क्लार्क के बाद जॉनी बेयस्टो एक कैलेंडर वर्ष में पांच या उससे अधिक शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

3. टेस्ट में विराट कोहली को सबसे अधिक बार आऊट करने वाले गेंदबाज

7 बार नेथन लायन और जेम्स एंडरसन

6 बार मोईन अली और बेन स्टोक्स

5 बार पैट कमिंस और स्टुअर्ट ब्रॉड

4. SENA देशों के खिलाफ टेस्ट में एशिआई खिलाड़ियों द्वारा सबसे अधिक छक्के

25- ऋषभ पंत*

23- सचिन तेंदुलकर

21- कपिल देव

17- युसूफ पठान

17- रोहित शर्मा

चौथे दिन के रिकॉर्ड

1. एक भारतीय गेंदबाज द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ एक श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट

23 जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड 2021-22

22 कपिल देव भारत में 1981-82

19 भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड में 2014

2. भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज में तीन 100 प्लस ओपनिंग पार्टनरशिप

आस्ट्रेलिया 1968 और 1967

इंग्लैंड 1990

इंग्लैंड 2021-22

3. एक टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक रन

230 (192 और 38) बूढ़ी कुंदरन बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1964

224 (224 और डीएनबी) महेंद्र सिंह धोनी बनाम आस्ट्रेलिया

203 (146 और 57) ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022

187 (121 और 66) फारूख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड मुंबई 1973

4. जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों के खिलाफ 100 विकेट पूरे किए।

5. ऋषभ पंत भारत के बाहर किसी टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

पांचवे दिन के रिकॉर्ड

1. जॉनी बेयस्टो एक टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

2. टेस्ट में भारतीय टीम के खिलाफ सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा

378 इंग्लैंड द्वारा 2022

339 आस्ट्रेलिया द्वारा 1977

276 वेस्टइंडीज द्वारा 1987

240 साऊथ अफ्रीका द्वारा 2022

3. भारत टेस्ट में 200 प्लस लक्ष्य की रक्षा करने में विफल रहा

1932 से 2021 तक 5 बार

2022 में 3 बार

टेस्ट में इंग्लैंड द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य

378 बनाम भारत 2022

359 बनाम ऑस लीड्स 2019

332 बनाम आस्ट्रेलिया मेलबर्न 1928-29

315 बनाम ऑस लीड्स 2000

4. जो रूट भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने

जो रूट – 9 बार

रिकी पोंटिंग – 8 बार

स्टीव स्मिथ – 8 बार

गैरी सोबर्स – 8 बार

 

 

 

 

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, जॉनी बेयस्टो, जो रूट, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम,