India Cricket Schedule: आईसीसी ने अगले 5 सालों के लिए ऐलान किया FTP, टीम इंडिया खेलेगी 777 इंटरनेशनल मैच, जानिए पूरी डिटेल्स

By Akash Ranjan On August 18th, 2022
India Cricket Schedule: आईसीसी ने अगले 5 सालों के लिए ऐलान किया FTP, टीम इंडिया खेलेगी 777 इंटरनेशनल मैच, जानिए पूरी डिटेल्स

आईसीसी (ICC) ने बुधवार को 5 सालों यानी 2023 से 2027 तक के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का ऐलान किया है। इस एफटीपी से साबित होता है कि इस बार और भी ज्यादा बिजी शेड्यूल तैयार किया गया है। वहीं आने वाले पांच सालों में ज्यादा इंटरनेशल मैच (International Matches) खेले जाएंगे। बता दें कि, आईसीसी ने इस एफटीपी में 12 फुल मेंबर्स शामिल किए हैं, जो अलग-अलग सीरीजों में खेलेंगे।

इस दौरान 12 फुल मेंबर्स अगले एफटीपी में तीनों फॉर्मेट में से सभी में ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इस एफटीपी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर की रुपरेखा तैयार होती है जिसमें आईसीसी कार्यक्रम और द्विपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज शामिल होती हैं। वहीं 12 मेंबर्स कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे, इनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मुकाबले शामिल हैं। हालांकि, मौजूदा समय में एफटीपी में 694 मैच शामिल हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में बढ़ीं टीम इंडिया के मैचों की संख्या

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम का इंटरनेशनल शेड्यूल काफी व्यस्त है, हाल ही में हमने देखा कि टीम इंडिया (Team India) के 2 अलग-अलग दस्ते विभिन्न देशों के दौरे पर गए थे। अब आगे आने वाले 5 सालों में ये और भी नियमित होने जा रहा है। क्योंकि 22 अगस्त को खत्म हो रही जिम्बाब्वे सीरीज के बाद भारतीय टीम जनवरी 2027 तक 181 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाली है।

जिसमें न्यूज़ीलैंड, जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ निर्धारित किए गए हैं, गौरतलब है कि ये सभी द्विपक्षीय सीरीज होने वाली है। जो कि घरेलू और विदेशी जमीनो पर खेली जाएगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ICC FTP में दी गई खास जगह

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के आगामी चक्रों में से प्रत्येक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला को 2 बार एफ़टीपी की प्रमुख विशेषताओं में जगह दी गई है। आखिरी बार इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली थी।

जिसमें भारत ने नाटकीय अंदाज में जीत हासिल की थी। ICC FTP कलेंडर में दो बार शामिल करने के साथ ही ये 30 से अधिक वर्षों में यह पहली बार होगा जब दोनों पक्ष पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भिड़ेंगे, आखिरी बार ये साल 1992 में मुमकिन हो पाया था।

साल 2023 में टीम इंडिया का शेड्यूल

इसके साथ ही बात की जाए साल 2023 में टीम इंडिया के शेड्यूल की तो अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम 37 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाली है। जिसकी शुरुआत जनवरी के महीने में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज से होने वाली है। जबकि साल का अंत दक्षिण अफ्रीका के दौरे से होगा, जहां भारतीय टीम 2 टेस्ट 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने वाली है। साल 2023 में टीम इंडिया के बाकी मैचों की सूची आप नीचे देख सकते हैं।

न्यूज़ीलैंड – 3 ODI, 3 टी20, जनवरी (घरेलू)
ऑस्ट्रेलिया – 4 टेस्ट, 3 वनडे जनवरी (घरेलू)
वेस्टइंडीज – 2 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20 जुलाई (दौरा)
ऑस्ट्रेलिया – 3 वनडे, नवंबर, (घरेलू)
ऑस्ट्रेलिया – 5 टी20, नवंबर, (घरेलू)
दक्षिण अफ्रीका – 2 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20, दिसंबर (दौरा)

Tags: आईसीसी, इंटरनेशल मैच, टीम इंडिया, फ्यूटर टूर प्रोग्राम,