IND-W vs PAK-W: कॉमनवेल्थ खेलों में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, पहले गेंद फ़िर बल्ले से पाकिस्तान को किया तहस नहस

By Akash Ranjan On July 31st, 2022
IND-W vs PAK-W: कॉमनवेल्थ खेलों में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट रौंदा, पहले गेंद फ़िर बल्ले से पाकिस्तान को किया तहस नहस

कॉमनवेल्थ खेलों (CWG 2022)में पहली बार क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। इस दौरान आज भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम (IND-W vs PAK-W) आमने सामने थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Stadium) में खेला गया। वहीं, इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। बारिश की वजह से मैच को 18 -18 ओवर का कर दिया गया था।

पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 99 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने धाकड़ बल्लेबाज़ी करते हुए महज 12वें ओवर में ही 8 विकेट के नुक्सान पर 102 रन बना कर मैच जीत लिया।

कुछ ऐसी रही पाकिस्तान की पारी

कुछ ऐसी रही पाकिस्तान की पारी

कुछ ऐसी रही पाकिस्तान की पारी

मुनीबा अली (Muneeba Ali) और इरम जावेद (Iram Javed) ने पाकिस्तान की पारी की शुरुआत की। रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने भारत के लिए पहला ओवर डाला जिसमे कोई रन नहीं दिया। दूसरा ओवर मेघना सिंह (Meghna Singh) ने डाला और इस ओवर में उन्होंने इरम जावेद के रूप में पहला विकेट झटका।

बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई और उन्होंने मुनीबा अली के साथ मिलकर पारी को संभाला, दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय (50 Runs Partnership) साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ा स्नेह राणा (Sneh Rana) ने, उन्होंने 9वें ओवर में दोनों जमे हुए बल्लेबाजों को आउट किया। स्नेह राणा ने मारूफ (17) को एलबीडबल्यू और मुनीबा अली (32) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा।

भारतीय गेंदबाज़ो ने मचाया धमाल

भारतीय गेंदबाज़ो ने मचाया धमाल

भारतीय गेंदबाज़ो ने मचाया धमाल

इसके बाद रेणुका ठाकुर ने चौथा विकेट दिलाया, उन्होंने आयेशा नसीम (Ayesha Naseem) (10) को कैच आउट कराया। ओमेमा और आलिया (Aliya Riaz) ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 16 रन जोड़े, दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तालमेल में कमी के चलते शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के ओवर में ओमेमा (10) रन आउट हुई।

शेफाली वर्मा द्वारा डाले गए 17वें ओवर में 2 विकेट मिले, ओवर की पांचवी गेंद पर मेघना सब्बीनेना ने आलिया रिआज़ (18) को रन आउट किया और आखिरी गेंद पर शैफाली वर्मा ने फातिमा सना का शानदार कैच लपका। शैफाली का ये कैच थर्ड अंपायर के पास गया और इसे सही कैच पाया गया। राधा यादव (Radha Yadav) ने पारी का आखिरी ओवर डालने आए, ये ओवर शानदार रहा और अंतिम ओवर में राधा ने 3 विकेट चटकार और सिर्फ 3 रन ही खर्चे। पाकिस्तान की पारी 99 रनों पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य दिया।

स्मृति मंधाना के बल्ले से निकली रनों की सुनामी

स्मृति मंधाना के बल्ले से निकली रनों की सुनामी

स्मृति मंधाना के बल्ले से निकली रनों की सुनामी

स्मृति मंधाना ने सिर्फ 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए। स्मृति मंधाना 42 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहीं। कॉमनवेल्थ खेलों में स्मृति मंधाना की यह पहली फिफ्टी है।

ऐसे जीती टीम इंडिया

ऐसे जीती टीम इंडिया

ऐसे जीती टीम इंडिया

स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने पाकिस्‍तान द्वारा दिए गए 100 रन के लक्ष्‍य के सामने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिल कर अर्धशतकीय साझेदारी की दोनों ने 35 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 बनाये। इसके बाद शेफाली वर्मा 9 गेंदों पर 16 रन बना कर आउट हुई। और फिर मेघना सिंह भी आउट हुई। लेकिन दूसरे छोर से मंधाना ने 42 गेंदों में 63 रन बनाकर इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की।

जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद दो रन बनाए। शेफाली वर्मा ने नौ गेंद पर 16 और एस मेघना ने 16 गेंद पर 14 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए तुबा हसन और ओमैमा सोहैल ने एक-एक विकेट लिए। भारत का अगला मुकाबला अब बारबाडोस से तीन अगस्त से होगा।

Tags: IND-W vs PAK-W, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना,