IND W vs ENG W: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को मैदान में धोया, दहाई का आंकड़ा भी पार करना हुआ मुश्किल

By Satyodaya On September 16th, 2022
ENG W vs IND W: भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के सामने खुल गई पोल, गेंद और बल्ले दोनों से बुरी तरह हुई फेल

IND W vs ENG W: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में हार देखनी पड़ गई। ब्रिस्टल में सात विकेट से मिली हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने हाथ से गवां दी है। एमी जॉन्स की कप्तानी वाली टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।

इंग्लैंड का शानदार प्रदर्शन

ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में इंग्लैंड के कप्तान एमी जॉन्स ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने दी। भारत ने आठ विकेट पर 122 रन बनाए,जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 18.2 के ओवर से तीन विकेट खोकर अपना लक्ष्य पूरा किया।

सोफिया एक्लेस्टोन ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि साराह ग्लेन ने दो विकेट लिए बी स्मिथ डेविस और वोंग को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ। इंग्लैंड की ओपनर सोफिया डंकले ने सबसे अधिक 49 रन बनाए उन्होंने 70 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप डेनियल के साथ की। 38 रन बनाकर एलिस कैपसी वापस लौटीं।

केवल तीन ने ही बनाई दहाई आंकड़े में रन

भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा खराब रहा ।टीम में 11 में से केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार कर पाए। दिलचस्प बात यह है कि टीम को 14 रन तो एक्स्ट्रा के तौर पर ही मिले थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 22 गेंदों पर 5 चौके लगाए और 33 रन बनाए थे। दीप्ति शर्मा ने 24 और पूजा वस्त्राकर ने 19 रन बनाए। 11 गेंदों की नाबाद पारी में दो चौके लगाए एस मेघना और हेमलता तो एक भी रन नहीं हासिल कर पाए, तो वहीं गेंदबाजी में राधा यादव, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

वनडे में दोनो टीम आमने सामने

इंग्लैंड भारतीय टीम ने t20 इंग्लैंड में जीत से शुरुआत की और चेस्टर ली स्ट्रीट में अपना पहला मैच 8 विकेट से जीता दूसरे मैच 9 विकेट से जीता। फिर से वापसी करते हुए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने 8 विकेट हासिल किए। अब दोनों टीमें वनडे में आमने-सामने होंगी। जब 18 सितंबर से होव के काउंटी ग्राउंड पर तीनों मैचों की सीरीज चालू होगी। दूसरा वनडे मैच 21 सितंबर को जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला लॉर्ड्स मैदान पर 24 सितंबर को खेला जाएगा।

Read More- INDW vs SLW: मिताली राज के संन्यास के बाद पहली बार मैदान में उतरने को तैयार हैं भारतीय महिला टीम, लेकिन BCCI तुली हैं नाइंसाफी करने पर

Tags: IND-W vs ENG-W, टीम इंडिया, हरमनप्रीत कौर,