IND W vs ENG W: भारत महिला टीम ने रचा इतिहास! 28 साल बाद इंग्लैंड को उसकी ज़मीन पर 3-0 से हराया, झूलन गोस्वामी को मिली शानदार विदाई

By Akash Ranjan On September 24th, 2022
IND W vs ENG W: भारत महिला टीम ने रचा इतिहास! 28 साल बाद इंग्लैंड को उसकी ज़मीन पर 3-0 से हराया, झूलन गोस्वामी को मिली शानदार विदाई

भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (IND-W vs ENG-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज लंदन के ऐतिहासक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) पर खेला गया। इससे पहले भारत ने शुरूआती दोनों मैच जीतकर 23 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है। वही, एक और खास बात इस मैच की रही कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) आज रिटायर हो गई।

उन्होंने इस सीरीज से पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह सीरीज उनकी ज़िन्दगी की आखिरी सीरीज है। वहीं, इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया 45.4 ओवर में 169 रन बना का ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 153 पर ऑल आउट हो गई। और भारत ने इस मैच को 16 रन और सीरीज को 3-0 से जीत लिया है।

भारत की पारी, 45.4 ओवर में 169 पर ऑल आउट

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पारी को कुछ देर संभालकर रखा, लेकिन वह भी 79 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया खाता भी नहीं खोल सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 9 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक लगाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दीप्ति 106 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहीं।

झूलन गोस्वामी आज हुई रिटायर

झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने आज अपने करियर का अंतिम मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ (IND-W vs ENG-W) खेला। इस मुकाबले के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वहीं इस मुकाबले (IND-W vs ENG-W) से पहले सभी भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने गोस्वामी को सम्मानित किया।

लेकिन इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अपने आंसू नहीं रोक पाई और बीच मैदान पर रो पड़ी। अब इस इमोशनल मूवमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

6 जनवरी 2002 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली झूलन ने 19 साल के करियर में 283 मैचों में 353 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम महिला विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं। वे विश्व कप में 2 बार 4 विकेट ले चुकी हैं। झूलन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 1924 रन भी बनाए हैं। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल हैं।

भारत की पारी, 45.4 ओवर में 169 पर ऑल आउट

170 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बेहद ख़राब रही। भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने टीम को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने एम्मा लैम्ब को स्टपिंग करवाया। इसके बाद रेणुका सिंह ने अपने 5वें ओवर में ब्यूमोंट को आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। लैम्ब 29 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुईं। झूलन गोस्वामी ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐलिस कैप्सी का विकेट झटका। इसके बाद रेणुका सिंह ने अपने छठे ओवर में सोफिया डंकले को क्लीन बोल्ड कर दिया।

इसके बाद इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। राजेश्वरी ने डेनियल व्याट को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। व्याट 4 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुईं। राजेश्वरी ने अपने अगले ओवर में सोफी एक्लेस्टोन को आउट करके इंग्लैंड का छठा झटका दिया। दीप्ति शर्मा ने केंप को कैच आउट करवाया। इंग्लैंड ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया।

रेणुका ने एमी जोन्स को आउट करके इंग्लैंड को आठवां झटका दिया। इसके बाद झूलन गोस्वामी ने क्रॉस को क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का ये नौवां विकेट गिरा। झूलन गोस्वामी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी ओवर डाला। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। ओवर खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने झूलन को बधाई दी और गले मिले। अंत में इंग्लैंड की पूरी टीम 43.4 ओवर में 153 पर ऑल आउट हो गई। और भारत ने इस मैच को 16 रन और सीरीज को 3-0 से जीत लिया है।

Tags: झूलन गोस्वामी, भारत और इंग्लैंड, महिला क्रिकेट टीम, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड,