IND vs ZIM: केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती पहली इंटरनेशनल सीरीज, जीत के बाद कप्तान ने कहा- ‘हर किसी का बुरा दिन ….’

By Akash Ranjan On August 20th, 2022

केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली इंटरनेशनल सीरीज जीत ली है। जिम्बाब्वे को उन्हीं के घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज में मात देकर टीम इंडिया (Team India) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आज यानि 20 अगस्त को दोनों टीमों के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में भिड़ंत हुई थी, पहले भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 159 रन पर ढ़ेर कर दिया। फिर बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से 26वें ओवर में ही जीत अपने नाम कर ली।

केएल राहुल ने जीत के बाद दिया बयान

 

भारतीय टीम मेजबान जिम्बाब्वे पर अबतक हुए दोनों ही मैचों में भारी पड़ती हुई नजर आई है। चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी किसी भी मोर्चे पर जिम्बाब्वे भारत का मुकाबला करने में सफल नहीं हो पा रही है। इसका मुजायरा दूसरे वनडे मैच में भी दखने को मिला। लेकिन इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) पर सभी की नजरें टिकी हुई थी, जो की 3 महीने बाद क्रिकेट के मैदान में लौटे थे। आज के मुकाबले में वे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। जिसको लेकर मैच के बाद बातचीत करते हुए उन्होंने कहा-

 

“हर किसी का बुरा दिन आता है, मुझे बिल्‍कुल बुरा नहीं लगा मैं जल्‍दी आउट हो गया। आज दूसरे लड़कों का दिन था, स्‍कोर छोटा था तो हमने पूरा लुत्‍फ लिया। मैं ओपन करने इसी वजह से आया था कि पिच पर समय बिता सकूं लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उनके पास कई अच्‍छे गेंदबाज हैं। हमने पिछली सीरीज में भी देखा था तो उन्‍होंने बांग्‍लादेश को हराया था। मैंने घर पर बैठकर वह सीरीज देखी थी, कैसे उन्‍होंने प्रदर्शन किया था। उनके गेंदबाजों ने बल्‍लेबाजों के तौर पर हमें मुश्किल में डाला।”

केएल राहुल ने भारतीय फैंस का किया आभार

केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में आगे बातचीत करते हुए भारतीय फैंस का किया आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि-

 

“हम अच्‍छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, हम सीरीज जीतने आए हैं। उम्‍मीद है कि सोमवार को हम एक और बार अच्‍छा प्रदर्शन करके ऐसा करने में कामयाब रहेंगे। हम जहां भी जाते हैं तो हमें भारतीय प्रशंसकों से अच्‍छा सपोर्ट मिलता है और यह देखकर काफी अच्‍छा लगता है।”

भारत ने 5 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

अंत में जिम्बाब्वे बनाम भारत दूसरे मैच की करें तो, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस अपने नाम करने के बाद जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

 

भारतीय टीम के गेंदबाजो ने मेजबानों को सिर्फ 161 रनों पर समेट दिया। इस दौरान शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट अपने खाते में जोड़े। जिसके फलस्वरूप टीम इंडिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला था, संजू सैमसन, शिखर धवन, शुभमन गिल की बदौलत भारत ने इस लक्ष्य को 26 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया।

Tags: IND vs ZIM, केएल राहुल, टीम इंडिया,